शिवडोला में दिखेगा चंद्रयान: झांकी, अखाडे़, सेवा स्टॉल की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

शिवडोला काउंट डाउन...

खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी 55वां नगर भ्रमण भादौ बदी दूज, 1 सितंबर शुक्रवार को शाही ठाठ-बांट से होगा। शिवडोला को भव्यता प्रदान करने के लिए झांकी, अखाड़े व स्टॉल संचालक श्रद्धालु दिन-रात तैयारी कर रहे हैं। भारत के वैज्ञानिक संस्थान इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-3 रॉकेट की झांकी भी शिवडोला की शोभा बढ़ाएगी। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों की धार्मिक, पौराणिक सहित अन्य विषयों पर बनी झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया 55वें शिवडोला को भव्य बनाने के लिए श्रद्धालु व सेवाभावी संगठन बीते कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष शिवडोला में झांकी, अखाड़ों, नृत्य दल व सेवा स्टॉल की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। प्रतिवर्ष शिवडोला में राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुति देने वाले वंदे मातरम् युवा संगठन द्वारा चमेली की बाड़ी के पास स्थायी झांकी के माध्यम से देशभक्ति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें चंद्रयान को ले जाने वाले स्पेश क्राप्ट को चंद्रमा की कक्षा में परिक्रमा करते दिखाया जाएगा। वंदेमातरम् संगठन के अमित शर्मा, नीलेश चौहान, अमित पटेल, दुर्गेश चौधरी सहित करीब 80 सदस्य झांकी की तैयारी कर रहे हैं। संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार सेवा स्टॉल भी लगाया जाएगा। इसी प्रकार बिहारी काका मित्र मंडल द्वारा भगवान भोलेनाथ की त्रिमुखी, अष्ट भूजाधारी प्रतिमा के साथ झांकी सजाकर संदेश दिया जाएगा कि देवाधिदेव महादेव तीनों लोकों के पालनकर्ता है। वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी वर्मा तथा उनके पुत्र अजय व विजय वर्मा मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं। महांकाल गु्रप कुंदा तट, हरिभाई मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश, आदर्शनगर नवयुवक मंडल, शीतला माता मंदिर कहारवाड़ी, सांईनाथ कॉलोनी, बीसा नीमा महाजन समाज, खाटू श्याम परिवार, बड़घाटेश्वर ग्रुप, महाबलेश्वर गु्रप आदि की झांकियांे की तैयारी अंतिम चरण में है। महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति गांधीनगर द्वारा झांकी के साथ अखाड़ा निकाला जाएगा। समिति के दीप जोशी ने बताया करीब 75 सदस्य नियमित रूप से अखाड़े में अभ्यास कर रहे हैं। 

अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं प्रविष्ठि

शिवडोला समिति के अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, सचिव विनित महाजन के अनुसार शिवडोला में भागीदारी के लिए समिति की अनुमति आवश्यक है। अतः झांकी, अखाड़ा, साउंड सिस्टम, नृत्य दल, सेवा स्टॉल संचालकों ने अब तक समिति के समक्ष अपनी प्रविष्ठि दर्ज नहीं कराई है वे अनिवार्य रूप से अपनी प्रविष्ठि दर्ज करवाए ताकि शिवडोला की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा सके। जिन संगठनों ने अनुमति प्राप्त नहीं की है वे अतिशीघ्र 9407441456 मोबाइल नंबर पर या मंदिर प्रांगण स्थित कार्यालय पर व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं।


#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments