अवैध हथियार बनाकर तस्कर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 05 अवैध हथियार व बनाने की सामग्री कुल कीमती 100000 रुपये का जप्त
खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। 17 अगस्त को थाना भगवानपुरा पर मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भगवानपुरा पुलिस व्दारा अवैध आर्म्स तस्कर पर कार्यवाही करते हुए सी एम रीईज स्कुल के पीछे ग्राम नवलपुरा धुलकोट मे पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी जाकर अवैध रुप से आर्म्स तस्करी करने वाले आरोपी को पकडा गया । आरोपी को चैक करते आरोपी के कब्जे से 03 पिस्टल जप्त किया । बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाकर साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 मे आरोपी के कब्जे से मेमोरेंडम के आधार पर 01 देशी कट्टा 12बोर का और 01 अधबनी पिस्टल एवं हथियार बनाने की सामग्री विधिवत जप्त की गई। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 269/23 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम – आजादसिंह उर्फ अजीतसिंग पिता छतरसिंग जाति सिकलीगर उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम धुलकोट
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. भा.पु.से. आनंद कलादगी के नेतृत्व में उनि शंकरसिंह मुजाल्दा , सउनि नरसिंह मोरे, प्र. आर. 236 जगदीश आर. 961 राकेश आर. 411 रोहित आर. 459 कृष्णा का विशेष योगदान रहा।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment