बैंड बाजे के साथ आज निकलेगी श्रीमहामृत्युंजय शिव महापुराण की शोभायात्रा

सुश्री कृष्णा दीदी करेगी अश्व की सवारी

खरगोन। श्री महामृत्युंजय शिवमहापुराण कथा के निमित्त शोभायात्रा आज 12 अगस्त शनिवार दोपहर 12 बजे श्री महामृत्युंजय गौ शाला से कथा स्थल मंदिर परिसर तक बेंड बाजे ढोल ताशे के साथ धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र कथावाचक सुश्री कृष्णा दीदी द्वारा धर्म ध्वजा के साथ अश्व की सवारी करना होगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि श्री पुरुषोत्तम श्रावण  मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में मातृशक्ति संगठन द्वारा 12 से 18 अगस्त प्रतिदिन दोपहर 2 से 5  तक  श्रीमहामृत्युंजय शिवमहापुराण कथा  करवाया जा रहा है जिसमे सुश्री कृष्णा दीदी के द्वारा देवा दी देव महादेव की कथा का अमृत पान कराया जावेगा ।मातृशक्ति संगठन श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति गांधी नगर ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यार्जन का अनुरोध किया है।


Comments