हर-हर महादेव, भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ निकली 84 शिव दर्शन यात्रा; शहर की सुख, शांति व समृद्धि व पर्यावरण सुरक्षा की कामना की
खरगोन। अधिक मास के प्रदोष के शुभ दिन रविवार को 84 शिव दर्शन यात्रा प्रातः 6 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर शहर की सुख, शांति व समृद्धि, सनातन धर्म की अखंडता व पर्यावरण बचाने के उद्देश्य को लेकर निकली। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव, भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरकर शिवालयों में पहुंचे और महादेव जी पर फुल, बिलपत्र व जल अर्पित किया। यात्रा मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं सेवा मंच लगाकर शिव भक्तों का स्वागत किया। 84 शिव दर्शन यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर ने श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और ध्वज लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के पश्चात रात्रि में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंची, जहां समापन हुआ। यात्रा में करीब 2 हजार से अधिक महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल हुए। यात्रा में शामिल शिव भक्त रास्ते में ढ़ोल-ताशे पर झूमते रहे और हर-हर महादेव, भोले-शंभू, भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहें। यात्रा के समापन पर यात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए कुंदा नदी तट स्थित श्री रामद्वारा मंदिर धर्मशाला में भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।
यह है यात्रा का महत्व
प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर कहा कि पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति एक दिन में 84 शिवलिंगों के दर्शन करता है उसे 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम एवं गंगा स्नान के बराबर का पुण्य मिलता है। इसलिए शहर में यह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा का 11वां वर्ष है। इस वर्ष यात्रा पर्यावरण को बचाने व पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने के संकल्प के साथ निकली। महिला प्रभारी निर्मला रघुवंशी ने बताया कि महिलाओं के लिए यह यात्रा पूर्णयदायी रही। यात्रा जिस क्षेत्र से भी गुजरी उस क्षेत्र से महिलाएं शामिल होती गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं भी शामिल हुई।
अधिक मास में श्रावण आने से बढ़ा महत्व
यात्रा के प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर ने कहा कि 19 वर्ष बाद इस बार अधिक मास में श्रावण आने से इस यात्रा का महत्व और बढ गया है। इस पुरूषोत्तम मास में शिव दर्शन करने से अनेक पुण्यों की प्राप्ति के साथ मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जो भक्त श्रद्धा-भक्ती से इस भाव से यात्रा करता है, उसे भगवान शिव अवश्य पुरी करते है।
निमाड़ अंचल यात्रा में हुआ शामिल
शहर में निकली 84 शिव दर्शन यात्रा में निमाड़ अंचल भी शामिल हुआ। यात्रा संयोजक दिलीप सोनी ने बताया कि यात्रा में खरगोन सहित जिले के विभिन्न गांवों एवं आसपास के जिलों से शिव भक्त शामिल हुए। सचिव लोकेश गोले ने बताया कि 84 महादेव की यह एक लंबी यात्रा है, जो सुबह 6 बजे प्रारंभ होती है और दिनभर चलने के बाद रात्रि में पूरी होती है। यह यात्रा करीब 14-15 किमी लंबी है।
सभी शिव मंदिर में बिल्व पत्र का किया पौधारोपण
यात्रा के दौरान ज्योति नगर उत्सव समिति द्वारा सभी शिव मंदिरों में पौधरोपण भी किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं को बिल्व पत्र का पौधरोपण भी किया। ज्योति नगर उत्सव समिति ने बताया कि पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए सभी मंदिरों में पौधरोपण किया गया।30 से अधिक लगे स्वागत एवं सेवा स्टॉल
समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय ने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा 30 से अधिक सेवा स्टॉल लगाए गए। ओरंगपुरा में कल्याण अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा, श्री कुंदकेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा नए कलेक्टर परिसर में, प्रदीप बड़ोले एवं परिवार द्वारा कसरावद रोड़ पर, द्वारकामाई मित्र मंडल द्वारा सुखपुरी में, बालाजी मिष्टी आईस्क्रीम बावड़ी बस स्टैंड पर स्टॉल लगाए गए। इनके अलावा वर्मा परिवार द्वारा काला देवल मंदिर पर, रघुवंशी समाज द्वारा कलश चौक में, विपिन गौर मित्र मंडल व बाबा मीडिया द्वारा टवड़ी पर, उदित मंडलोई व गौरव मंडलोई मित्र मंडल द्वारा टवड़ी पर, माली समाज द्वारा काजीपुरा में, पाल समाज व वर्मा समाज द्वारा तालाब चौक में, दांगी समाज द्वारा दांगी मड़ी में, संतोष गुप्ता व सुरेशचंद्र मंडलोई द्वारा तालाब चौक में, अमित सोनी मित्र मंडल द्वारा तपस्वी मंदिर में, पशुपतिनाथ मंदिर समिति द्वारा मोतीपुरा में, मोतेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मोतीपुरा में, निर्मला रघुवंशी मित्र मंडल द्वारा चार रास्ता स्थित शिव मंदिर में, हिन्दू युवा संगठन द्वारा इंदिरा नगर में, त्रिवेदी हार्डवेयर द्वारा बिस्टान नाके पर, संजय पाल व मित्र मंडल व अशोक प्रजापत मित्र मंडल द्वारा बिस्टान रोड़ पर गणेश मार्केटिंग मित्र मंडल द्वारा गणेश मार्केटिंग में, ज्योतेश्वर महादेव मंदिर द्वारा ज्योति नगर में, दीपक जिलवाने मित्र मंडल द्वारा पोस्ट ऑफिस चौराहे पर, कैलाश राजकुले द्वारा पोस्ट ऑफिस चौराहे पर, सहस्त्र औदिच्य समाज द्वारा श्रीराम धर्मशाला बस स्टैंड पर, रोटरी क्लब द्वारा गायत्री मंदिर तिराहे पर, श्याम कालू मित्र मंडल द्वारा ब्राह्मणपुरी में स्टॉल लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत-सत्कार किया।
यात्रा में यह रहे शामिल
यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय, यात्रा संयोजक दिलीप सोनी, यात्रा प्रभारी दीप जोशी, सचिव लोकेश गोले, उपाध्यक्ष हरीश पाल व किशोर रघुवंशी, व्यवस्थापक कैलाश महाजन व राजू भावसार, गोपाल कर्मा, राघवेंद्र आचार्य, राजू भावसार, महेंद्र मैना, गोविंद भावसार, हरिश गोस्वामी, शैलेंद्र भावसार, श्रीमती निर्मला रघुवंशी, लीला निखोरिया, संध्या पाल, बबीता रघुवंशी, बरखा रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment