667 दिंव्यांगों ने पाएं 1.45 करोड़ के सहायक उपकरण: सांसद, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने कहा दिंव्यांगों कि हर सम्भव मदद की गई है आगे भी की जाएगी
शकील, संजय, संजू, केदार, आरती को मोटराइज्ड ट्रायसिकल से आवागमन होगा सुगम
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को जिले की चार जनपदों के 667 दिंव्यांगों को सामाजिक न्याय विभाग ने एडिप योजना के तहत सहायक उपकरण वितरित किये। इसके अलावा एनटीपीसी द्वारा सामाजिक जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत 56 मोटराइज्ड ट्रायसिकल भी वितरित की गई। अपने-अपने साधनों से शकील, संजय, संजू, केदार और आरती सहित कई दिव्यांग कार्यक्रम में आये थे। लेकिन सहायक उपकरण प्राप्त होने के बाद वे खुशी के साथ गर्र से अपने घर गए। दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हर मनुष्य चाहता है कि जन्म लेने वाला स्वस्थ्य हो लेकिन फिर भी शारीरिक दुर्बलता के साथ जन्म लेते हैं। ऐसे दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के साथ थोड़ा सा सहारा और सम्मान समाज से प्राप्त हो तो उनके लिए अपनी कमी का अहसास नहीं होगा। उनके सम्मान के लिए प्रदेश शासन के प्रयासों से उन्हें दिव्यांग के नाम से संबोधित किया जाने लगा है। यह संबोधन उनके सम्मान का सूचक है। खरगोन विधायक रवि जोशी ने दिव्यांगों के सहयोग के लिए शासकीय अधिकारियों से कहा कि उनको शासन की सुविधाओं का लाभ आसानी मिलें। यही प्रयास होना जरूरी है। इस दौरान एसडीएम भास्कर गाचले, सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी श्रीमती गामड़, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन गौर, पार्षदगण राजेश रावत व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शासन की सुविधाओं से वंछित नहीं होने दिया जाएगा
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दिव्यांग व परिजनों से कहा कि किसी भी दिव्यांग को शासन की सुविधाएं प्राप्त हो इसके प्रयास लगातार जारी है। पेंशन, समग्र आईडी और आधार जैसे मौलिक दस्तावेज अगर किसी के नहीं बने तो शिविर के माध्यम से तथा विभाग द्वारा कार्यालय में यह कार्य नियमित किया जाता है। एसपी धर्मवीर सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता कल्याण अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
दिव्यांगों को मिले इस प्रकार के उपकरण
सांसद पटेल व विधायक जोशी ने एडिप स्कीम योजना के तहत खरगोन, सेगांव, गोगांवा व भगवानपुरा जनपद के दिव्यांगजन में 56 को बेट्री चलित मोटराईज्ड, 90 को ट्रायसिकल, 7 को ट्रायसिकल (राईट हेण्ड), 108 को व्हील चेयर (एडल्ट), 4 को व्हील चेयर (चाइल्ड), 11 को सीपी चेयर, 4 को बैशाखी (एक्स्ट्रा स्मॉल), 8 को बैशाखी (एक्स्ट्रा स्मॉल), 130 बैशाखी (स्मॉल), 42 को बैशाखी एड (मिडियम), 10 को बैशाखी (एडि. लार्ज), 86 को बैशाखी एड. (एडित्र साईज-2), 24 को वाकिंग स्टीक, 44 को ब्रैल केन, 2 को हेयरिंग एड, 3 को रोलेटर चाईल्ड, 16 को ब्रेल किट, 7 को एडिसन किट, 6 को सेल फोन, 3 को स्मार्ट केन, 6 को स्मार्ट फोन विथ स्क्रीन रिडिंग जैसे उपकरण प्रदान किए है।
Comments
Post a Comment