मतदाता बनने के लिए 6 दिन शेष: 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्मे युवा मतदान केंद्रों पर जाकर जुड़वा सकते हैं नाम
खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 2 अगस्त से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इस पुनरीक्षण कार्य में 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्मे युवा नजदीकी मतदान केंद्र पर या वोटर हेल्पलाइन एप्प या क्यूआर कोड के माध्यम से जुड़वाने की कार्यवाही कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभाओं में बीएलओ इस कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभाओं के गाँवों में एमडीवी (मोबाइल डिस्प्ले वैन) क्यूआर कोड के साथ घूम रही है। इसमें वीडियो युक्त एलईडी लगाई गई है जो भारत निर्वाचन आयोग की मतदान प्रक्रिया से भी अवगत करा रही है। 2 अगस्त से 23 अगस्त तक कि स्थिति में फॉर्म-6, से 8 तक 51626 आवेदन प्राप्त किये गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक फॉर्म-6, 23662 प्राप्त हुए है। इसमें फॉर्म-6 जिसके माध्यम से नवीन मतदाता जो 1 अक्टूबर 23 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। उनके आवेदन होते है। जबकि फॉर्म-7, 6153 प्राप्त हुए है। इसके माध्यम से मतदाता सूची से नाम कांटने की प्रक्रिया की जाती है। इसके अलावा फॉर्म-8, 21811 प्राप्त हुए है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे 22 सितम्बर तक दावें आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment