55वां शिवडोला रूट हुआ “त्रिनेत्रधारी” : श्री सिद्धनाथ महादेवजी का नगर भ्रमण मार्ग पर लगाए 100 सीसीटीवी कैमरे
गायत्री मंदिर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाकर की जाएगी निगरानी
खरगोन। राजाधिराज अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी भादौ बदी दूज 1 सितंबर को शाही ठाठ-बांट व विशाल लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर रहेंगे। आराध्य देव के दर्शन-पूजन के लिए जिले सहित प्रदेशभर के करीब तीन से चार लाख श्रद्धालु आएंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन समूचे शिवडोला मार्ग को “त्रिनेत्रधारी” बना रहे हैं। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। विशेष कंट्रोल रूम बनाकर एक ही स्थान से शिवडोला की निगरानी की जाएगी।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया प्रतिवर्षानुसार भादौ बदी दूज, 1 सिंतबर को भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का वार्षिक नगर भ्रमण होगा। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी की मुख्य झांकी के साथ करीब 25 झांकीं, 20 से अधिक साउंड सिस्टम, 15 लोकनृत्य दल, सात अखाड़े, 10 से अधिक ढोल-ताशा, एक नगाड़ा दल, एक भजन मंडली सहित दो घुड़सवार शामिल होंगे। समूचे शिवडोला मार्ग पर सेवाभावी, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, व्यक्तियों द्वारा करीब 100 सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। पिछले आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष तीन से चार लाख के करीब श्रद्धालु शिवडोला में आएंगे। उक्त चल समारोह प्रातः 9ः30 से प्रारंभ होकर देररात्रि तक चलेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा समूचे आयोजन में कोई विघ्न न पड़े इसके लिए पुलिस-प्रशासन भी विभिन्न प्रकार की तैयारियां कर रहा है। इनमें से एक समूचे शिवडोला मार्ग व प्रमुख संवेदनशील स्थानों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर निगरानी रखना। इस दिशा में इंदौर की एक फर्म को कार्य भी सौंपा गया है। शनिवार को श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से शिवडोला मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। रविवार शाम तक समूचे डायवर्शन रोड, गायत्री मंदिर, बस स्टैंड, बिस्टान रोड, एमजी मार्ग आदि स्थानों पर 5 एमपी क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके थे। प्रत्येक कैमरे से करीब 200 फीट तक के दृश्य जुटाए जा सकते हैं। इसके लिए गायत्री मंदिर पर ही कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। चार एलईडी स्क्रीन पर इसे देखा जाएगा। संभवतः दो-तीन दिन में इसकी टेस्टिंग भी हो जाएगी।
शिवडोला समिति ने ड्रेसकोड अपनाया
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, उपाध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार के अनुसार भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के चल समारोह में पुलिस-प्रशासन, झांकी, अखाड़ा, नृत्यदल, साउंड सिस्टम संचालक, सेवा स्टॉल संचालक आदि के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए 300 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी सुबह से शाम तक मोर्चा संभालेंगे। यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। गत वर्ष की भांति पदाधिकारी व सदस्यों के लिए एक ड्रेस कोड तय किया है। साथ ही पहचान के लिए परिचय पत्र भी दिए जाएंगे।
“बच नहीं पाएगा अपराधी”
- भगवान भोलेनाथ स्वयं त्रिनेत्रधारी है। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के नगर भ्रमण मार्ग सहित संवेदनशील स्थानों को तीसरी आंख से लैस किया जा रहा है। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। कैमरा झूठ नहीं बोलता है इसलिए एक भी असामाजिक तत्व, एक भी अपराधी अब पुलिस की नजर से नहीं बच पाएगा। शिवडोला में एक हजार पुलिस जवान, अधिकारी तैनात रहेंगे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोहल्ला, बीट कमेटी व समाज स्तर पर बैठकें ले रहे हैं। - *तरुणेंद्रसिंह बघेल,* एएसपी (शहर) खरगोन
यहां लग रहे कैमरे...
1. श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर
2. भावसार धर्मशाल प्रांगण
3. गणेश चौक
4 हैदर मस्तान चौक
5. बावड़ी बस स्टैंड
6. घोपपुरा टर्न डायवर्शन रोड
7. आरती टॉकिज के सामने
8. जवाहर मार्ग टर्न
9. अवनी ग्राम टर्न
10. गायत्री मंदिर क्षेत्र
11. डीआईजी बंगला के पास
12. होटल नटराज बस स्टैंड
13. गजानंद सोनी प्रतिमा तिराहा
14. बिस्टान रोड तिराहा
15. शहर कोतवाली के सामने
16. पोस्ट ऑफिस क्षेत्र
17. जिलानी स्टोर्स क्षेत्र
18. गोल बिल्डिंग
19. सराफा बाजार धान मंडी
20. झंडा चौक
21. घाटी मस्जिद
22. गुरवा दरवाजा
23. तारघर टर्न
24. कालका माता मंदिर
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment