छात्रावास से 21 पेटी अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


खरगोन। जिले में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। शर्मनाक बात ये है कि ये अवैध काम स्कूल का एक शिक्षक कर रहा था। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर के चोली रोड स्थित सरदार पटेल स्कूल के छात्रावास के कमरे में निवासरत सागर पिता पोपटराव सस्ते निवासी जिला सतारा महाराष्ट्र के कब्जे से 21 पेटी अवैध देशी शराब जब्त कर आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल द्वारा आरोपी सागर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिक्षक ने पूछताछ में बताया कि शराब की पेटीयां मेरे यहां पर प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी मंडलेश्वर द्वारा वाहन मारुति स्विफ्ट क्र. MP.10.CB.0871 से लाकर दी है। प्रकरण में संलिप्त प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी नवलपुरा मंडलेश्वर को गिरफ्तार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया । प्रदीप केवट द्वारा बताया गया कि यह शराब मैंने व जितेन्द्र पिता मुन्नालाल मकवाने ने साथ में मिलकर अखिलेश पिता रमेश जायसवाल निवासी डेडगाँव से बुलवाई थी। मामले में बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपियों से जब्त अवैध शराब और चार पहिया वाहन की कुल अनुमानित कीमत 7 लाख 84 हजार 500 रुपए बताई जा रही है।

Comments