मामा ने दिलाई खुशियों की चाबी: मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में जिले के 178 विद्यार्थियों के माता-पिता भी हुए गदगद

बालिकाओं ने बालकों की तुलना में पायी अधिक स्कूटी

आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन जरूरी, विद्यार्थियों की कामयाबी देख कलेक्टर को याद आया छात्र जीवन

खरगोन। बुधवार को जिले के 178 विद्यार्थियों के चेहरे ऐसे मुस्काये जैसे इससे पहले कभी नहीं। अपने बच्चों को खुश देखकर माता-पिता की खुशियों का भी ठिकाना नहीं रहा। साथ ही शिक्षकों की इस बड़ी उपलब्धि पर छात्रों ने अपने-अपने शिक्षकों को याद करते हुए सफलता का श्रेय भी दिया। मौका मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण का था। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में जिले की स्कूलों में टॉप करने वाले स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने विद्यार्थियों की कामयाबी देख कर बधाई देते हुए उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए छात्रों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन जरूरी है। इससे उत्साह में दोगुनी वृद्धि होती है। उन्हें भी स्कूली जीवन मंे एक बार ग्रामीण प्रतिभावान छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। वर्ष में 1 हजार रुपये प्राप्त हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान समाज और शासन की जिम्मेदारी है। ज्ञान ही दुनिया में ऐसी वस्तु है जिसे कोई भी चुरा नहीं सकता है। इसलिए इसको बढ़ाते रहना चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी और विधायक प्रतिनिधि दिनेश पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डीपीसी शैलेन्द्र क़ानूडे सहित विद्यार्थियों के पालकगण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

हर विद्यार्थी की कामना पूरी की फ़ोटो खिंचे और स्टेटस पर लगाए

सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान हर छात्र कलेक्टर वर्मा के साथ फोटो खिंचवाने की उम्मीद कर रहा था। कलेक्टर वर्मा ने विद्यार्थियों को माला पहनाई और उनके साथ फोटो ही नहीं यश के साथ तो उन्होंने स्कूटी पर बैठ कर बधाई भी दी। इस दौरान कई पालकगणों ने कलेक्टर के साथ बेटा-बेटे के फोटो लिए और स्टेटस पर लगाने की होड़ सी मची थी। स्कूटी पाने में बालिकाएं आगे निकली 178 विद्यार्थियों में 92 बालिकाओं ने तथा 86 बालक विद्यार्थियों ने स्कूटी योजना में टॉप कर कामयाबी हासिल की।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी शुभकामनाएँ और बधाई

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल वर्चुअली जुड़कर प्यारे और कामयाब बच्चों को बधाई और शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि ऐसी कामयाबी हासिल करते जाओ। शासन द्वारा भी किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कृषि मंत्री पटेल ने सभी विद्यार्थियों को स्कूटी चलाते समय हेलमेट पहनने की हिदायत भी दी है। विद्यार्थियों को स्कूटी के साथ हेलमेट भी प्रदान किये गए।  




#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments