17.1 फ़ीसदी लोगों ने फीडबैक दिए, देश में मिली 15वीं रैंक: स्वच्छता सर्वेक्षण: 7 सेल्फी प्वाइंट बनाएं, राधावल्लभ मार्केट में जगमग हुआ फव्वारा

ओडीएफ डबल प्लस व स्टार रैंकिंग के लिए सजावट, 2500 अंक मिलेंगे

खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में खरगोन शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारी चल रही है। हाल में इंडिया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत महानगरों का सर्वेक्षण हुआ है। सिटिजन फीडबैक की ताजा जारी रैंकिंग में खरगोन शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 15वीं रैंक मिली है। शहर की आबादी के 17.1 प्रतिशत लोगों ने सफाई व्यवस्था पर अपने फीडबैक दिए थे। पहले स्थान पर उज्जैन रहा। यह फीडबैक एक से 10 लाख आबादी के शहरों का था। आगामी सर्वेक्षण में शहर की सफाई को बेहतर अंक मिले इसके लिए ओडीएफ डबल प्लस व स्टार रैंकिंग के प्रयास चल रहे हैं। इस बार का सर्वे 7000 अंकों का होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में यह फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। ओडीएफ डबल प्लस वह स्टार रैंकिंग के 1250-1250 अंक मिलेंगे। नपा के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर दोनों ही मापदंड पर रखने के लिए टीम के पहुंचने के आसार हैं। स्टार रैंकिंग के लिए शहर में सात प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है। जबकि ओडीएफ प्लस प्लस के लिए शहर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे से खाद तैयार कर प्रबंधन किया जा रहा है।

मप्र में फीडबैक में टॉप 5 शहर

शहर        प्रतिशत   फीडबैक   राष्ट्रीय रैंक

उज्जैन       47.8      246563    पहला

छिंदवाड़ा     21.9       29433     9वां

खरगोन      17.1       18210     15वां

रतलाम     16.2      42989     18वां

बैतूल       15.8      16304     20वां

                           (नपा के मुताबिक)

नवग्रह मंदिर वाला सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र शहर में 7 सेल्फी प्वाइंट बनाए

नपा के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के मुताबिक स्टार रैंकिंग के लिए शहर सुंदरीकरण का काम चल रहा है। इस दिशा में शहर के डायवर्सन रोडराधावल्लभ मार्केट के फव्वारा चौकसनावद रोड के विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल क्षेत्रनवग्रह मंदिर तिराहा व राधावल्लभ मार्केट में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। अभी हाल ही में नवग्रह मंदिर के पास बना सेल्फी पॉइंट जो सभी ग्रहों के चित्र के साथ सुंदर शहर की पहचान दिखाता है। सार्वजनिक चौराहों को आकर्षक बनाया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में सुंदरीकरण के 1250 अंक है।

कम्युनिटी कंपोस्ट का निर्माण जारी

ओडीएफ डबल प्लस के लिए शहर से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन किया गया है। शहर के 33 वार्ड से गले बस सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रहण हो रहा है। कम्युनिटी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेचिंग ग्राउंड पर मापदंडों के मुताबिक खाद तैयार किया जा रहा है। ओडीएफ डबल प्लस में 1250 अंक है।

स्वच्छता में 5 हजार जनसंख्या वाली पंचायते भी पीछे नहीं

जिला पंचायत एसबीएम की पीओ श्रीमती सुचिता खोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के मामले में जिले की 5 हजार जनसंख्या वाली पंचायतें भी पीछे नही है। फिलहाल जिले की ऐसी 8 डीजल युक्त और 6 पंचायतों में बैटरी से संचालित होने वाले कचरा वाहन उपलब्ध है। जो हर दिन गांव का कचरा एकत्रित कर रही है।

स्वच्छता सर्वेक्षण बनेगी रैंक

इस फीडबैक से आल सर्वेक्षण की रैंकिंग बनेगी। स्टार रैंकिंग के लिए फव्वारा सौंदर्यीकरण व सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। कम्युनिटी कंपोस्ट खाद भी तैयार करा रहे है।  - प्रकाश चित्तेस्वास्थ्य अधिकारी नपा खरगोन

(राधा वल्लभ मार्केट में फव्वारे का सेल्फी प्वाइंट।)

 (कम्युनिटी लेवल पर तैयार हो रहा है कंपोस्ट खाद।)

  (ट्रेचिंग ग्राउंड पर कंपोस्ट निर्माण में मापदंडों का पालन होता है।)

 ( राधावल्लभ में स्थित सुंदर व आकर्षक रोटरी)

 (फीडबैक रैंकिंग तालिका)

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments