केसरिया पताकाओ से सजा मार्ग, 13 को नगर भ्रमण पर निकलेंगे ऋणमुक्तेश्वर महादेव
खरगोन। शहर के जैतापुर में विराजित अतिप्राचीन ऋणमुक्तेश्वर महादेव सावन के अधिकमास में 13 अगस्त को लाव लशकर के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भूतभावन भोलेनाथ के शिवडोले को लेकर न केवल आयोजन समिति बल्कि क्षेत्रवासियों में भी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। बाबा के स्वागत- सत्कार के लिए करीब दो किमी के मार्ग को केसरिया पताकाओं से सजाया जा रहा है। डोले में शामिल होने वाले शिवभक्तों के लिए स्वल्पाहार, जलपान आदि के लिए सेवाभावी लोग स्टॉल लगाने की सहमति दे रहे है। 50 से अधिक लोगों ने सेवा स्टाल लगाने की तैयारी की है। बाबा के नगर भ्रमण को शाही सवारी स्वरुप देने के लिए अघोरी दल, बहरुपियों, नृत्य दल, झांझ मंझिरा, ढोल. तांशे, के साथ ही झाकियों का कारवां शामिल होगा। डोला मंदिर से शुरु होकर सनावद रोड पर करीब दो किमी का मार्ग याने डीआरपी लाईन तक पहुंंचेगा। यहां से वापस मंदिर पहुंचकर डोले को महाआरती के साथ विराम दिया जाएगा।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment