अवैध हथियार परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार; 13 अवैध पिस्टल तथा कट्टे बरामद

जप्तशुदा पिस्टलों की कीमत लगभग 2,25,000/- रुपये जप्त

आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मे पिस्टल बनाने की सामग्री जप्त 

खरगोन/गोगावां। जिले में अवैध हथियार के परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना गोगांवा के व्दारा अवैध हथियार (पिस्टल) सप्लायर्स के विरुद्ध कार्यवाही । 04 अगस्त को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो के बीच मे हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी श्री संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो 01 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम कान्हासिंह पिता धर्मसिंह चावला जाति सिकलीकर उम्र 30 साल निवासी सिगनुर थाना गोगावां बताया । कान्हासिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से 13 नग अवैध पिस्टल तथा कट्टे मिले । उक्त पिस्टल रखने के संबंध मे कान्हासिंह से लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।

उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बताया गया है । आरोपी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. कान्हासिंह पिता धर्मसिंह चावला जाति सिकलीकर उम्र 30 साल निवासी सिगनुर थाना गोगावां

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

 आरोपी के विरुध्द थाना गोगावा पर अपराध क्रं. 318/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतुत्व मे चौकी प्रभारी धर्मेन्द्रसिंह यादव, सउनि.बहादुरसिंह रावत, प्रआर 426 पंढरी चौहान, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर. 418 भोला प्रसाद द्विवेदी, आर.277 हेमंत सपकाले, आर 947 संतोष बामनिया, आर.1046 फारुख खान, आर 296 गोविन्द खन्ना, आऱ 1009 जितेन्द्र आऱ 946 राजेश जयसवाल एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments