श्रीमहामृत्युंजय शिव महापुराण 12 अगस्त से
खरगोन। श्री पुरुषोत्तम श्रावण मास के शुभावसर पर श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में मातृशक्ति संगठन द्वारा श्री महामृत्युंजय शिवमहापुराण का आयोजन 12 से 18 अगस्त तक किया गया है। जिसके निमित्त प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक परम पूज्य व्यास गादी पर सुश्री कृष्णा दीदी विराजित होकर अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का अमृतपान कराएगी।
![]() |
सुश्री कृष्णा दीदी |
मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि शिव के साथ शक्ति की उपासना से ओतप्रोत श्रीमहामृत्युंजय शिवमहापुराण अनुष्ठान मातृशक्ति संगठन द्वारा करवाया जा रहा है जिसमे कथा वाचक, संगत साथी के साथ साथ सात दिवस के मनोरथी भी मातृशक्ति ही है। अनुष्ठान के मनोरथी श्रीमती मधुबाला शंकरलाल गुप्ता, श्रीमती स्वाति वाणी, श्रीमती मंजू देवेश सेन एवम संगीता वर्मा, श्रीमती शारदा राजाराम पटेल, श्रीमती किरण शांतिलाल एवम आशा जगदीश पटेल, श्रीमती वर्षा अनिल सोलंकी एवम श्रीमती सीमा दीप जोशी है। अनुष्ठान में संगीत संयोजन माधव संगीत महाविद्यालय की सुश्री राधे राधे दीदी द्वारा होगा एवम पारायण आचार्य पंडित श्री गणेश दवे द्वारा किया जवेगा। मातृशक्ति संगठन श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति गांधी नगर ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यार्जन का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment