1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्में युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाए; ऑनलाइन नाम जोड़ने पता व संसोधन कराने का भी अवसर

1 माह तक चलेगा सघन मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य

खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार से 1521 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम गोडाउन का मासिक निरीक्षण करने के बाद बैठक आयोजित की। बैठक में कहा कि 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्में व्यक्ति पात्र है। 30 अगस्त तक चलने वाले इस कार्य में हर युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। राजनीतिक दल भी इसके लिए जल्द से बीएलए नियुक्त कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोटर हेल्पलाइन एप का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि इसे कैसे भी व्यक्ति प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने के बाद बारकोड, क्यूआर कोड, विवरण से तथा मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र से कैसे मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही नए मतदाता कैसे एप के माध्यम से नाम जोड़ सकते हैं। जिसके सम्बन्ध में कोई प्रमाण नहीं होगा। उसका सत्यापन का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाएगा। साथ ही पता और नाम त्रुटिपूर्ण हो उसका भी संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरा जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह अगास्या एवं आकांक्षा करोठिया, एसडीएम भास्कर गाचले सहित जनप्रतिनिधियों में भाजपा के मोहन राठौड़, कांग्रेस के जितेन्द्र भावसार व सागर बेस, आम आदमी के सुरेश मोयदे सहित अन्य उपस्थित रहें।

नाम कटवाने के मामलें में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी

जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7 भरा जाएगा। किसी व्यक्ति की मृत्यु होने की दशा में परिवार का सदस्य प्रमाणित करता है तो नाम कांटा जाएगा। साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति से मृत्यु की जानकारी मिलती है तो मृत्यु प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। इसलिए मृत्यु, पलायन, अनुपस्थित तथा शिफ्टेड मतदाताओं के सम्बंध में भी सावधानियां बरती जाएगी। दलों से आगे कहा कि किसी स्थान पर ज्यादा संख्या में नाम जोड़ने हटाने या किसी परिवार के नाम दो मतदान केंद्र पर है तो इसकी जानकारी भी अलग से दे सकते हैं। साथ ही बीएलओ द्वारा कॉमन व डबल नाम हो ये भी जांचेंगे। इसके अलावा हर सप्ताह सूची चस्पा की जाएगी। जिले में 3 से 4 प्रतिशत मतदाताओं के नाम जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

2 प्रतिशत से ज्यादा नाम कटे तो एसडीएम तहसीलदार जांचेंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी स्थान पर 2 प्रतिशत से अधिक नाम कांटे जाते हैं तो ऐसी स्थिति में एसडीएम व तहसीलदार जांच करेंगे। 150 से अधिक सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। इस बार निर्वाचन आयोग नो वोटर्स टू बी लेफ्ट बिहाइंड की तर्ज पर स्वीप गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसके लिए पृथक से जागरूकता रथ भी विधानसभा वार घूमेंगे।

महाविद्यालय में वोटर हेल्पलाइन एप का दिया प्रशिक्षण

खरगोन। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं निष्पक्ष मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के हर-एक स्कूल एवं महाविद्यालयों में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य गतिविधि नव मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में शामिल करना है। बुधवार को पीजी कॉलेजन में प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मौखिक निर्देशानुसार महाविद्यालय में प्रवेशित नव मतदाताओं को ईपिक के संबंध में जागरूक करने एवं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए वोटर हेल्पलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनर राहुल मानवी ने समस्त नव मतदाता विद्यार्थियों को उनके मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया और ऐप के माध्यम से ही ईपिक बनाने की प्रक्रिया, संशोधन करने की प्रक्रिया, स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने अपने एंड्रॉयड फोन में ऐप डाउनलोड कर ईपिक बनाने की प्रक्रिया सीखी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उप प्राचार्य डॉ.जी.एस.चौहान ने ईपिक के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संदीप बिरला ने किया। प्रशिक्षणकर्ता राहुल मानवे एवं उपस्थित विद्यार्थियों का आभार डॉ ओएस मेहता ने किया।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone


Comments