कार से शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 08 पेटी अवैध शराब जप्त
कुल जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 32,350/- रुपये
अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 कार भी जप्त कीमत लगभग 3 लाख रुपये भी जप्त
खरगोन। जिले के थाना मंडलेश्वर मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 13 अगस्त को थाना मंडलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, 01 व्यक्ति कसरावद तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP13-DU-5500 में अवैध शराब भरकर मंडलेश्वर तरफ से आने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर छप्पन देव मंदिर के पास रोड पर नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार क्र. MP13-DU-5500 आते दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक गया। रोकी गई कार मे 01 व्यक्ति बैठा मिला जिससे उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम नाम विशाल पिता परमानंद जायसवाल बताया पिछले हिस्स मे भूरे रंग के कार्टून दिखे जिसे देख कर गाङी की तलाशी लेने पर उसमे 08 पेटीया शराब की भरी हुई थी । पेटियो के अंदर की शराब को चैक किया तो उसमें 07 पेटी देशी प्लेन 180 एमएल के क्वार्टर शराब, प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल कीमती 22,750/- रुपये तथा 01 पेटी मैजिक मूवेंट 180 एमएल क्वार्टर अंग्रेजी शराब नग 48 क्वार्टर किमती 9600/- रुपये , कुल 08 पेटियो में 71.640 लीटर देशी-अग्रेंजी शराब कुल किमती 32,350/- रुपये की होना पाई गई । उक्त आरोपी से शराब के संबंध में पुछते कोई वैध लाईसेंस शराब परिवहन का नही होना पाया गया । उक्त आरोपी विशाल जायसवाल का कृत्य धारा 34(1), 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् दण्डनीय पाया जाने से आरोपी विशाल के कब्जे से कुल 08 पेटिया में 71.640 लीटर देशी अग्रेंजी शराब कीमती 32,350/- रुपये की व घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP13-DU-5500 किमती 3 लाख रुपये की विधिवत जप्त की गई व थाना मंडलेश्वर मे अपराध क्रमांक 267/23 धारा 34(1), 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी का नाम-
1. विशाल पिता परमानंद जायसवाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम डेडगांव थाना कसरावद
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण
कुल 08 कार्टुन मे अवैध शराब कुल कीमत 32,350/- रुपये व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP13-DU-5500 किमती करीबन 3 लाख रुपये/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 3,32,350/- रुपये जप्त की गई ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर निरीक्षक इन्द्रेश त्रिपाठी, सउनि साबूलाल ठाकरे, प्रआर 641 रायसिह, आर.350 अनुराग, आर.225 चंद्रपाल आर.945 धर्मेन्द्र सायबल सेल के आर. 275 अभिलाष का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment