पशु पालकों के बैल चुराने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
जप्तशुदा बैलों की कीमत लगभग 80,000/- रुपये
परिवहन मे उपयोग की गई पिकअप कीमत लगभग 2,50,000/- रुपये की जप्त
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा चोरी एवं लूट की घटनाओं की पतारसी कर उन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को चोरी एवं लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध मे पृथक से आदेशित किया गया था । जिसके परिणामस्वरूप थाना मेनगांव क्षेत्र में घटित किसान के यहा से बैल (केडे) चोरी के अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता ।फरियादी बिहारी पाटीदार निवासी लोहारी ने थाना मेनगांव पर सूचना दी की दिनांक 02-03.08.2023 की दरमियानी रात को मेरे घर के बाहर बंधे दो केडे (बैल) किमती 80,000 रूपये रात्री मे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये है । उक्त फरियादी की सूचना पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 309/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन धर्मवीरसिंह यादव, अति. पुलिस अधीक्षक(शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन राकेश कुमार शुक्ला के निर्देशन पर थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह सोलंकी के द्वारा घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया ।जिला खरगोन व आस पास के समस्त जिले जहां पर पशुओं के खरिदी व बिक्री हेतु बाजार लगते है उन बाजारो मे मुखबीर तंत्र सक्रिय किये जाकर धर पकड हेतु टीमे गठीत की गयी। दिनांक 11.08.2023 को मुखबीर की सूचना पर संदेही संजय पिता मैथु सिसोदिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी पोखर थाना बलकवाडा 2. अमित पिता तेरू डावर जाति भील उम्र 22 साल निवासी मांडवखेडा केकरीया फलिया थाना बिस्टान हाल गवल थाना सनावद व विनोद उर्फ चप्पा पिता देवराम भालसे जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी गुजारी थाना मेनगांव को गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ करते उनके द्वारा दिनांक 02- 03.08.2023 की रात्री मे फरियादी बिहारी पाटीदार के घर के सामने बंधे दो केडे (बैल) चुराकर आरोपी संजय सिसोदिया की पीकअप से बैल भरकर झिरन्या पशु बाजार मे बेचने के लिये बांधकर आना बताया । आरोपीयो की निशांदेही से उनके ग्राम लोहारी से चुराये गये दो केडे(बैल) किमती 80,000 रूपये, झिरन्या पशु बाजार से मय पीकअप किमती करीबन 2,50,000 रूपये की जप्त किये गये ।
आरोपियों के नाम
1. संजय पिता मैथु सिसोदिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी पोखर थाना बलकवाडा
2. अमित पिता तेरू डावर जाति भील उम्र 22 साल निवासी मांडवखेडा केकरीया फलिया थाना बिस्टान हाल गवल थाना सनावद
3. विनोद उर्फ चप्पा पिता देवराम भालसे जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी गुजारी थाना मेनगांव
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी मेनगाँव निरीक्षक दिनेश सिंह सोलंकी उनि दीपक तलवारे, कावा उनि नरेन्द्र सिंह मण्डलोई, सउनि मेहबुब खान, आर. 933 तंवरसिंह, आर. 932 सुशांत राजपुत, आर. 217 भुरेसिंह सोलंकी, आर. 1029 प्रशांत, आर.69 अय्युब खत्री, आर. 428 मोतीलाल, सायबर सेल टीम एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment