गाय को मारते पीटते महाराष्ट्र की ओर ले जाते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार

भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। थाना प्रभारी भगवानपुरा आईपीएस आनंद कलादगी को 14 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली की राजेश पिता हुसनिया निवासी कड़वापनी अपने अन्य दो साथियों के साथ गायों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते पिपल्याबावड़ी तरफ से नहर के रास्ते कड़वापानी सिरवेल होते महाराष्ट्र वध हेतू ले जा रहा है ।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा धुलकोट रोड नहर पर पेड़ो की आड़ से देखा तो राजेश अपने दो अन्य साथियों के साथ गायों को कुर्तापूर्वक मारते पीटते लाते हुए दिखाई दिया पास आने पर पुलिस को देखकर राजेश अपने दो साथियों के साथ गायों को छोड़कर भाग गया था ।  जिसपर से थाना भगवानपुरा पर राजेश पिता हुसनिया व उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के विरुद्ध धारा 4.6.9 गोवंश प्रतिषेध व 11 (घ) पशुक्रूरता  में मुकदमा कायम कर सभी 13 गाय व 7 बछड़े कीमती 1 लाख 65 हजार रूपए को जप्त कर गायों को शिवशक्ति गौशाला धुलकोट छुड़वाया था ।

उक्त अपराध में शातिर आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे, 04 अगस्त को तीनों आरोपी राजेश पिता हुसनिया, रुमटिया पिता मंशिया,सुनील पिता जुदा सभी निवासी कड़वापानी को मुखबिर सूचना पर  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आईपीएस आनंद कलादगी एएसआई मुकेश कुमरावत आर 411 रोहित आर 1056 ऋषिकेश आर 459 कृष्णा आर 961 राकेश का महत्वपूर्ण  योगदान रहा ।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments