अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तारशुदा आरोपी कई जिलों से है फरार

08 पेटी अवैध देशी शराब जप्त

खरगोन। जिले के थाना मेनगांव चौकी जैतापुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 29 अगस्त को चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति सफेद रंग की कार क्र. MH-43-BA-2741 से अवैध शराब लेकर खरगोन तरफ से आने वाला है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर चौकी के सामने वाहन चेकिंग लगायी गई । 

थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार क्र. MH-43-BA-2741 आते दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक गया । जिसमे 01 चालक और 01 अन्य व्यक्ति बैठा था तथा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम कान्हा उर्फ जोन्टी उर्फ आयुष व विशाल बताया । पुलिस टीम द्वारा रोकी गई कार की तलाशी लेने पर कार के पिछले हिस्से मे भूरे रंग के 08 कार्टून दिखाई दिए । जिन्हे खोल कर देखने पर उसमे 08 पेटीया शराब की भरी हुई पाई गई । दोनों व्यक्तियों से शराब परिवहन करने का लाईसेंस व दस्तावेज होने का पूछने पर कोई लाईसेंस व दस्तावेज नहीं होना बताया गया । 

गाङी में रखी शराब का मौके पर कोई वैध दस्तावेज नही होने पर उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से घटना स्थल से 08 पेटीया की किमती 27,720/- रुपये की व सफेद रंग की कार महेन्द्र कंपनी की KUV100 MH-43-BA-2741 किमती करीबन 2 लाख रुपये/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 2,27,720/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया व थाना मेनगांव मे अपराध क्रमांक 342/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम  -

1. कान्हा उर्फ जोन्टी उर्फ आयुष पिता देवीलाल जाति जयसवाल 22 साल निवासी निमरानी थाना बलकवाडा 

2. विशाल पिता मुकेश जाति जयसवाल 22 साल निवासी सलावड थाना बगदुन जिला धार

जप्तशुदा मश्रुका  का विवरण

कुल 08 कार्टुन मे अवैध देशी शराब कुल कीमत 27,720/- रुपये  व घटना में प्रयुक्त महेन्द्र कंपनी की KUV 100   MH-43-BA-2741 किमती करीबन 2 लाख रुपये/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 2,27,720/- रुपये जप्त की गई ।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड

नाम आरोपी – विशाल पिता मुकेश जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सुलावड थाना बगदुन जिला धार 

क्र. जिला थाना अप .क्र. धारा

01 इन्दौर बेटमा 223/20 294,323,506,34 भादवि 

02 इन्दौर बेटमा 85/19 294,323,506,34 भादवि

03 धार पीथमपुर सेक्टर 14 88/22 341,427,294,323,506,34 भादवि

04 धार पीथमपुर सेक्टर 14 90/22 294,323,506,34 भादवि

05 धार पीथमपुर सेक्टर 14 668/21 34 आबकारी एक्ट 

06 इन्दौर राउ 700/21 279,337,338 भादवि 

07 धार पीथमपुर 518/22 34 आबकारी एक्ट

नाम आरोपी –कान्हा उर्फ कान्हया उर्फ आयुष उर्फ जोन्टी पिता देवीलाल जायसवाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम निमरानी थाना बलकवाडा जिला खरगोन

क्र. जिला थाना अप .क्र. धारा

01 खरगोन बलकवाडा 152/18 34-1 आबकारी एक्ट  

02 इन्दौर लसुडिया 897/20 34-2 आबकारी एक्ट 

03 धार सागौर 404/21 34-2 आबकारी एक्ट

04 इन्दौर तुकोगंज 321/23 34-2 आबकारी एक्ट

05 खरगोन करही 174/23 34-2 आबकारी एक्ट

06 बडवानी नागलवाडी 244/22 34-2 आबकारी एक्ट

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित सिंह लखारे व थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सोलंकी, चौकी प्रभारी जैतापुर दीपक यादव के नेतृत्व मे सउनि अनिल तिवारी , प्रआर 779 विकाश पंवार, प्रआर 573 मोहन मेढा, प्रआर लोकेश वासकले, आर. सचिन चौधरी, आर. 1029 प्रशांत व साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा  ।


#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments