खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही; अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, 25 अवैध पिस्टल और कट्टे जप्त
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। 13 अगस्त को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो के बीच मे हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम सतनामसिंह एवं अंतरसिंह निवासी सिगनुर थाना गोगावां बताया । दोनों की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 नग अवैध पिस्टल तथा कट्टे मिले । उक्त पिस्टल रखने के संबंध मे दोनों से लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया । उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बताया गया है । आरोपी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. सतनामसिंह पिता अभयसिंह पटवा जाति सिकलीकर निवासी सिगनुर थाना गोगावा
2. अंतरसिंह पिता सामन्तसिंह सिकलीगर निवासी सिगनुर थाना गोगावा
गिरफ्तारशुदा आरोपी के आपराधिक रिकार्ड
क्र आरोपी का नाम थाना अपराध क्र धारा
1 सतनाम चैनपुर 25/5.2.2020 379 भादवि., न्यायालय विचाराधीन
2. सतनाम गोगावां सिलसिला क्र. 01/27.04.2017 379, 511 भादवि. व 41(1) 102 जाफौ.
3. सतनाम गोगावां सिलसिला क्र. 01/27.04.2017 379, 511 भादवि. व 41(1) 102 जाफौ.
4. सतनाम भीकनगांव 183/28.07.2010 279, 337 भादवि.
5. अंतरसिंह भीकनगांव 372/2016 25(ए) आर्म्स एक्ट
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी सामन्तसिंह सिकलीगर निवासी सिगनुर के विरुध्द अपराध क्र 334/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट तथा सतनामसिंह पिता अभयसिंह पटवा जाति सिकलीकर निवासी ग्राम सिगनुर के विरुध्द अपराध क्र 335/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान, थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. भा.पु.से. आनंद कलादगी एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतुत्व मे चौकी प्रभारी धर्मेन्द्रसिंह यादव, सउनि.बहादुरसिंह रावत, प्रआर 426 पंढरी चौहान, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर. 418 भोला प्रसाद द्विवेदी, आर.277 हेमंत सपकाले, आर 947 संतोष बामनिया, आर.1046 फारुख खान, आर 296 गोविन्द खन्ना, आऱ 1009 जितेन्द्र आऱ 946 राजेश जयसवाल, सरदार सींग, आर मुद्द्सर, आर सत्यम, चालक आर मोहसिन एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment