अवैध शराब की तस्करी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से कुल 110.4 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 39120 रुपये की जप्त।

शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन ओमनी वेन कीमती 80000/- का भी जप्त

खरगोन। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर(ग्रामीण) राकेश गुप्ता जी एवं नवागत उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन चंद्रशेखर सोलंकी जी व्दारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह  के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य मे मुखबिर सुचना पर चौकी सिरवेल थाना भगवानपुरा के कुम्हारबैड़ी के आगे मालखेड़ा फाटा के पास दबिश दी जाकर अवैध शराब तस्कर के विरुदध कार्यवाही की गई है। 09 अगस्त को चौकी सिरवेल थाना भगवानपुरा पर मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भगवानपुरा पुलिस व्दारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए कुम्हारबैड़ी के आगे मालखेड़ा फाटा के पास पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी जाकर अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले आरोपी को मय वाहन ओमनी वेन (कार) सिल्वर रंग की जिसका नम्बर एम एच 19 ए ई  5010 के साथ पकडा गया । उक्त वाहन को चैक करते आरोपी के कब्जे से 12  पेटी अंग्रेजी शराब की जिसकी कुल मात्रा 110.4 लीटर है कुल शराब की कीमत 39,120/- रूपये का एवं वाहन ओमनी वेन कीमती 80000/-  विधिवत जप्त किया । जिस पर थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम– राजू पिता अमीर पठान (तड़वी) उम्र 24 साल निवासी सावखेड़ा थाना सावदा जिला जलगांव (महाराष्ट्र)

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. भा.पु.से. आनंद कलादगी के नेतृत्व में उनि दिवानसिंह नरगावे , आर. 189 आशाराम , आर. 411 रोहित , आर. 448 मोनू , आर. 1056 ह्रषीकेश, आर. 900 बिरेश आर. 459 कृष्णा , आर. 961 राकेश  म. आर. 995 आकांक्षा का विशेष योगदान रहा।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments