अवैध शराब का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ़्तार
लगभग 90 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
खरगोन। जिले के गोगावां थाना की चौकी अहिरखेड़ा मे अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । घटना कल 31 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब बेचने के लिये पुनासा डेम की मुख्य नहर पुलिया के पास ग्राम उमरिया में खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए के व्यक्ति को नहर किनारे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर अपना नाम रूपेश पिता रालिया ओसवाल जाति भील उम्र 26 साल निवासी जामन्या का होना बताया । उसके पास रखी शराब के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अवैध कच्ची शराब जप्त कर पृथक से गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव संजू चौहान के मार्गदर्शन मे प्रभारी थाना गोगावां उप निरीक्षक प्रवीण आर्य व उपनि धर्मेद्र यादव के नेतृत्व मे सउनि बहादुर सिंह रावत, प्रआर.423 पंडरी चौहान, आर.746 राजेश जायसवाल, आर.947 सन्तोष बामनिया अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment