छात्र-छात्रा एवं रहवासीयों ने कीचड़ में बैठ कर दी आन्दोलन की चेतानवी... स्कूली क्षेत्र की सड़क निर्माण को लेकर NSUI ने सौपा ज्ञापन
खरगोन। नए शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ मानसून की आमद ने शहर के छात्र-छात्राओं एवं अंजुमन नगर से शिवशक्ति नगर तक के रहवासियों को अच्छी खासी दिक्कत में डाल दिया है। गोरतलब है की उक्त मार्ग पर कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के लगभग 8 से 10 विद्यालय, आवासीय विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास है जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन बना रहता है बारिश के दिनों में बिना कीचड़ से सने सुरक्षित निकलना संभव ही नही है नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते गड्डों एवं कीचड़ से पटा पड़ा है शहर में पेयजल एवं सीवरेज का काम करने वाली कंपनी के घटिया काम ने छात्र छात्रों एवं आम नागरिको के सामने परेशानी को और बढाने का काम किया है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला महासचिव रजत शर्मा ने भी 26 जून को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देने के बाद भी नगर पालिका अधिकारीयों के कानों पर जू तक रेंग नही रही है।
बार बार परिसद में आवेदन निवेदन करने के बावजूद भी उक्त मार्ग का निर्माण नही किया जा रहा है| वर्ष 2020-21 में तात्कालिक नगर पालिका प्रशासक एवं कलेक्टर माननीय अनुग्रह पी. द्वारा उक्त मार्ग की स्वीकृति देने के बावजूद आज दिनांक तक काम न शुरू करने से आहत होकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेताओं को कीचड़ में बैठकर आन्दोलन करने पर बाध्य होना पड़ा। छात्र संगठन एन.एस.यु.आई. के जिला अध्यक्ष अक्षय रघुवंशी, स्थानीय पार्षद लक्ष्मी मोरे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अलीम शेख, आई.टी. सेल प्रदेश महासचिव जितेन्द्र भावसार, पूर्व एन.एस.यु.आई. जिला महासचिव रजत शर्मा, शहर युवक अध्यक्ष ऋषभ टाक सहित सैकड़ो छात्रो के साथ उक्त मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र प्रारंभ करने सम्बन्धी ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरगोन को देते हुए चेतावनी दी की स्कूल क्षेत्र में सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया तो संगठन छात्र-छात्रों को साथ लेकर बड़ा आन्दोलन करेगी । ज्ञापन में विनीता राणे, निलेश सागोरे, नेहा चौहान, अभय सिंह भागोरे, पंकज बालके, सतीश रावल, ऋतिक मंडलोई, बाबु बर्डे, नोबल कुशवाह, निलेश बडोले, राहुल योगी, पंकज शर्मा, अक्षय खंडे, कुंदन पाठक, विनय पाठक, अजय वर्मा, रवि निगवाल, लव दांगी, रुपेश यादव सहित सेकड़ो छात्र-छात्राएं एवं रहवासी मोजूद थे ।
Comments
Post a Comment