श्री महामृत्युंजयजी की महाआरती में बाल स्वरूप में आए नागराज
श्री सिद्धनाथ के जयकारा लगते ही दिए दर्शन
खरगोन। शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास के प्रथम दिवस श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर में संध्या महाआरती में श्रीनागराज देवता ने बाल स्वरूप में दर्शन देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री महामृत्युंजय धाम पर श्रावण महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके निमित्त प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में महा अभिषेक और रात्री 8 बजे अलग अलग श्रद्धालुओं के मनोरथ से सम्पन्न होगी।
गुप्ता ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम दिवस महामृत्युंजय धाम पर आरती में उपस्थित श्रद्धालुओं की श्रद्धा और भक्ति उस समय चरम स्तर पर पहुंच गई । जब श्री विघ्नहर्ता गणेश मंडली द्वारा संगीतमय आरती विराम कर जैसे ही श्री सिद्धनाथ महादेव जी का जयकारा लगाया उसी समय श्रद्धालुओं के बीचों बीच श्री नागराज बाल स्वरूप में प्रकट हो गए फिर क्या सारा पांडाल नागराज के जय कारो से गूंज उठा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा श्री नागराज के बाल स्वरूपी दर्शन पश्चात उन्हे ससम्मान झाड़ियों में छोड़ दिया गया।
इस शुभ अवसर पर आचार्य दवे महाराज सहित सर्व दीप जोशी, नेपाल सिंह चौहान, राजेंद्र चंदात्रे, अनिल सोलंकी, भगवान सेन, निर्मल अमित चौहान, नारायण सोनी, कालू कुशवाह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और मातृशक्ति उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment