नगरीय निकायों में अमृत योजना और सीवरेज कार्यों में कंपनियों ने अपनी जरूरत के अनुसार राशि ली, जनता को आवश्यकतानुसार नहीं दी सुविधा

डिले हुए कार्याें की जानकारी और कंपनी के कार्य का वर्क प्लान प्रस्तुत होगा

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा नगरीय निकायों में एमपीयूडीसी द्वारा किये जा रहे अमृत योजना और सीवरेज के कार्यांे में हुई देरी से बहुत नाराजगी दिखाई है। उन्होंने निर्माण कार्याें की अवधि और आज वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कहा कि शासन द्वारा आपकी जरूरत के अनुसार राशि दी गई लेकिन नागरिकों की आवश्यकतानुसार कार्य नहीं हुआ है। शासन ने लोगांे को सुविधा देने के लिए समय दिया था लेकिन कंपनी इस मामले में फैल हुई है। शुक्रवार को कलेक्टर वर्मा नगरीय निकायों में अमृत योजना, सीवरेज और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान कंपनी के ठेकेदारों और एमपीयूडीसी के अधिकारी रोहित मालवीया के निरीक्षण कार्याें से काफी नाराजगी व्यक्त की। कार्य के प्रति गंभीरता नहीं होने पर कलेक्टर वर्मा ने आगामी वर्क प्लान के अतिरिक्त डिले हुए सभी कार्याें की वस्तुस्थिति और कंपनी की पूरी डिटेल जानकारी मांगी गई है। इस दौरान शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका पटेल, सहित सभी निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।

सौमित्र नगर में 2 दिन पहले नपा ने बनाई थी सड़क कंपनी आकर खुदाई कर दी

बैठक के दौरान खरगोन नपा के सीएमओ एमआर निंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सौमित्र नगर में 2 दिन पूर्व सड़क बनाई गई थी। कंपनी ने सीवरेज के कार्य के लिए बिना बताएं सड़क खोद दी। अब लोगों को और परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि कंपनी को पूर्व में बताया गया था। जहां जहां कार्य किया जाना है उसका प्लान प्रस्तुत करें लेकिन जानकारी नहीं दी गई। कलेक्टर वर्मा ने नाराजगी दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर वर्मा ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि मीटिंग के मिनिट्स बनाकर प्रस्तुत करें। भोपाल जानकारी भेजी जाएगी।

एजेंसी पर पब्लिक का भरोसा नहीं

एमपीयूडीसी के अधिकारी मालवीया ने कहा कि नागरिकांे द्वारा कई स्थानों पर सहयोग नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नागरिकांे को जब सुविधा नहीं मिलेगी। समय पर कार्य पूर्ण नहीं करेंगे, उनको सुना नहीं जाएगा। तो कंपनी पर कैसे भरोसा होगा। आप लोगों का काम नागरिकों को सुविधा देना है। जबकि आप परेशानियां दे रहे है। फटाफट काम खत्म करें तो पब्लिक हमेशा सहयोग करेंगी।

नगरों में धारणाधिकार और पट्टाधृति में कार्य करें

कलेक्टर वर्मा ने सभी सीएमओ से कहा कि पीएम आवास में कई गड़बड़ियां सामने आई है। इसको सुधारे और जिनके कच्चे मकान हैं वहां वे निवास कर रहे हैं। उन्हें पक्का आवास दिया जाना था। गरीबों के प्रति संवेदनशील होकर अब धारणाधिकार और पट्टाधृति में बेहतर कार्य कर उन्हें पट्टे दिए जा सकते है। उन्हें आवास का लाभ मिल जाये तो पीढियां दुवाएँ देगी।

बारिश में गंदगी का आंकलन करें और सुधार भी

सभी सीएमओ से कलेक्टर वर्मा ने कहा कि बारिश के सीजन में शहरों में होने वाली गंदगी का आंकलन करें। साथ ही सुधार की योजना भी बनाये। शहर की स्वच्छता के लिए आवश्यक है कि इस बारिश को चुनौती समझे और कार्य करें। साथ ही शहरों के ऐसे क्षेत्रों का चुनाव कर ले जहां बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। उसकी पहले से तैयारी कर ले। वही अगर नालों पर अतिक्रमण हुआ है तो तोड़े।

Comments