काशी विश्वनाथ के जयकारों के साथ निकली अमर मोयदे की शवयात्रा
शुक्रवार को श्री खण्ड महादेव यात्रा में हुआ निधन
महादेव के परम भक्त थे अमर
मंडलेश्वर। श्री खण्ड महादेव की यात्रा पर गये मण्डलेश्वर के 7 युवाओं का दल अपने साथी अमर मोयदे के शव को लेकर रविवार एम्बुलेंस से मण्डलेश्वर पहुंचा तो पूरा नगर एम जी रोड स्थित अमर मोयदे के निवास पर उमड़ पड़ा । एक तरफ महिलाओं की चीख तो दूसरी तरफ युवा साथियों का रोना पूरे नगर में शोक की लहर छा गई हर कोई सहमा सा लग रहा था एक बात निकल रही थी भगवान तूने यह क्या से क्या कर दिया । शवयात्रा ढाई बजे निकली जिसमे युवाओ ने हर हर महादेव के जयकारे लगाये इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
अमर मोयदे को मुखाग्नि उनके चार वर्षीय पुत्र शिवाय ने अपने दादा मोहन मोयदे के साथ दी ।
अमर अपना नाम अमर कर गया एम जी रोड पर अपनी दुकान चलाने वाले युवा व्यापारी भाजपा पार्टी से जुड़कर कई पदों पर रहे अमर मोयदे भगवान महादेव के परम भक्त थे वे मण्डलेश्वर के काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े होकर प्रतिदिन शाम की आरती में शामिल होते थे काशी विश्वनाथ से निकलने वाले शिव डोले में भी उनकी सक्रिय भूमिका थी वे अपने पीछे गर्भवती पत्नी एक चार वर्षीय पुत्र और माता पिता को छोड़ गये ।कैलाश वासी अमर मोयदे श्री खण्ड महादेव यात्रा पर थे इनके साथ आशीर्वाद मोयदे तरुण कुमरावत विशाल केवट ओम केवट सुमित अग्रवाल एवं चन्दन थे । हिमाचल प्रदेश सरकार की इस अधिकृत यात्रा के पहले आधार शिविर थाडचू से यात्रा शुरू हुई थी साथी आशीर्वाद मोयदे ने बताया कि हमने पैदल यात्रा सुबह 8 बजे शुरू की थी और हम 10 किमी खाचडू की खड़ी चढ़ाई चढ़ चुके थे वहां वातावरण भी अच्छा था ऑक्सीजन लेवल भी ठीक था हम सभी साथी चल रहे थे कि अचानक अमर मोयदे गिर पड़े उनके हाथ पैरों में अकड़न जैसा हुआ और वही उनकी डेथ हो गई । वहाँ से बॉडी को रेस्क्यू कर स्थानीय लोगो की मदद से नीचे लाया गया नरकंडा तहसील मुख्यालय पर बाकी की कार्यवाही के बाद हम अपने साथी को लेकर घर पहुंचे ये तीन दिन और दो रातें हमने कैसे काटी इसको शब्दों में बयां नही किया जा सकता ।
हिमाचल में निमाड़ का बेटा महादेव का परम भक्त अमर अमर हो गया केवल हजारों दिलो में अपनी यादें छोड़ गया जिसको हर पल याद केवल किया जा सकता है भगवान के श्री चरणों में स्थान मिला ।
शवयात्रा में सतीश मोयदे , एडवोकेट संजीव मोयदे , पूर्व विधायक राजकुमार मेव नपाध्यक्ष विश्वदीप मोयदे गणेश मामा ,मनीष डोंगरे , लोकेंद्र तिवारी केन्द्रजीत सिंह कुशवाह ओमप्रकाश मोयदे दीपक चौबे ,हरी गाडगे, रत्नदीप मोयदे श्याम मेवाडे जोजु एम आर दुर्गेश राजदीप भरत राठौड़ दीपक सिंह तोमर महेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल हुए ।
Comments
Post a Comment