पंडित कमल किशोर शर्मा करा रहे शिवमहापुराण कथा का रसपान
खरगोन। श्रावण के अधिक मास के चलते शहर में 23 जुलाई से कुंदा नदी तट स्थित श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर श्री बीसा नीमा महाजन समाज की धर्मशाला में शिवमहापुराण की कथा आयोजित हो रही है। यहां पंडित कमल किशोरजी शर्मा द्वारा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे है। शिवमहापुराण की कथा के दौरान गत दिवस भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का प्रसंग आयोजित किया गया।
आयोजन समिति के रवि धारे ने बताया कि श्रीश्री 1008 रामचंद्रदासजी महात्यागी महाराज श्री ठाकुरजी आश्रम बगड़िया (नेपाल निवासी संत) के आशीर्वाद से यह शिवमहापुराण कथा आयोजित की जा रही है। शनिवार को शिवमहापुराण की कथा का समापन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी श्रृद्धालुओं से आव्हान किया है कि शिवमहापुराण के अंतिम दिन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment