नगर का शक्ति केंद्र बने वीर बजरंगी अखाड़ा :- तोमर
खरगोन। श्री दामखेड़ा कालोनी में वीर बजरंगी अखाड़े का शुभारंभ 5 जुलाई बुधवार की रात्रि को किया गया। जिसमें युवाओ द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमत लला की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया गया ।
कार्य्रकम में सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष बबलु जी पाल द्वारा युवाओ को अखाड़े की महत्ता बताते हुए दुर्व्यसनों से दूर रह बलिष्ठ बनने का आग्रह किया गया वही विहीप विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा द्वारा युवाओ को बताया गया कि अखाड़े में जब तक हम निरन्तर अभ्यास ना करे तब तक निपुण नही सकते साथ ही विशेष रूप से आग्रह किया गया की जब तक कोई एक कला ना सीखे तब तक दूसरी तरफ ना जाये इसी प्रकार विहीप जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा युवाओ को संकल्प दिलाया कि यह अखाड़ा अब निरन्तर चले साथ ही युवाओ का शक्ति केंद्र बने।
कार्यक्रम का संचालन जिला अखाड़ा प्रमुख रजत जी करोसिया द्वारा किया गया आभार तरुण जी द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में बजरंगदल जिला सह संयोजक अमित जी अवस्थी, जिला अखाड़ा प्रमुख रजत जी करोसिया, नगर सयोजक रोहित जी भावसार, सतसंग प्रमुख तरुण,गणेश गोड़ा, आकाश चौहान, टका चौहान, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment