वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर होगी कार्यवाही, यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान
खरगोन। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते या चारपहिया वाहन ड्राइव करते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते तो संभल जाइये। प्रदेश भर में यातायात पुलिस शुक्रवार सात जुलाई यानी आज से विशेष चेकिंग अभियान चलाने जा रही है। बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के नहीं लगाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। यातायात पुलिस का अभियान दो महीने तक चलाया जाएगा। इसलिए घर से निकलते समय वाहन से समन्धित दस्तावेज, हेलमेट व वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाए। नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में पीटीआरआई के एडीजी जनार्दन ने भोपाल व इंदौर के पुलिस आयुक्त सहित सभी जिलों के एसपी को पत्र जारी कर दिए हैं। जारी पत्र अनुसार है 07 जुलाई से 07 सितंबर तक विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें, जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं। इसके साथ ही एडीजी जर्नादन ने यह निर्देश भी दिए हैं कि वाहन चालकों द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट धारण करने के संदर्भ में सभी स्कूल-कालेजों में, मोहल्ले-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। एडीजी ने इस संदर्भ में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से अभियान को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।
सोशल मीडिया, पास्को एक्ट और यातायात के नियमों के प्रति किया बच्चों को जागरूक
निजी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
खरगोन। शहर के निजी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं देखभाल की जागरूकता के लिए साक्षरता शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश खरगोन जीसी मिश्रा, विशेष अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रियंवदा शुक्ला एवं कु. साक्षी शुक्ला, यातायात प्रभारी दीपेन्द्र स्वर्णकार, महिला थान एसआई श्रीमती वर्षा सोलंकी रही। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती सरिता महाजन एवं प्राचार्य श्रीमती मंडला वेदवती ने पौधे भेंटकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। श्रीमती वर्षा सोलंकी ने सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों एवं पास्को एक्ट के बारे में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि लडकियों को विशेषकर इन अपराधों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। यातायात प्रभारी स्वर्णकार ने बच्चों को से कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। कु. साक्षी शुक्ला ने लोक अदालत एवं विधिक सहायता की जानकारी दी तथा श्रीमती प्रियंवदा शुक्ला ने विधिक सहायता के स्तरों, उद्देश्य, सहायता के प्रकारों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि मिश्रा ने बच्चों को बाल अपराध, नशा एवं बच्चों द्वारा होने वाले अन्य अपराधों को रोकने से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। यदि हमने अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन किया तो अपराधों में अपने आप कमीं आ जाएगी। बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए स्कूली बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय की सदस्य प्रिती वर्मा, नीलम ओमप्रकाश पगारे, परसराम गंधारे, रोहित मुजाल्दे सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे। डायरेक्टर अशोक महाजन द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार शिक्षक मनीष शुक्ला ने किया।
Comments
Post a Comment