आस्था और श्रद्धा से आएगी गंगा माता, निकलेगी शोभायात्रा



खरगोन। गंगाजल पुरे वर्ष शहर एवं आस पास की जनता के लिए उपलब्ध रहें और किसी की आवश्यकता में काम आये तो समझो हमारा मनोरथ पूर्ण हुआ क्षेत्र के प्रत्येक शिव मंदिर में श्रावण मास में गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक हो ऐसा हमारा संकल्प है उक्त बातें गंगाजल यात्रा के संरक्षक एवं विधायक रवि जोशी ने अपने उद्बोधन में कही तिरुपति बालाजी भक्त मंडल एवं विधायक श्री रवि जोशी मित्र मंडल की एक आवश्यक बैठक रविवार शाम 7 बजे देवयानी विश्रांति गृह सुभिषी परिसर में रखी गई थी  जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की 20 जुलाई 2023 गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे श्रीराम धर्मशाला बस स्टेशन से भव्य माँ गंगाजल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधावल्लभ मार्केट से होते हुए सुभिषी परिसर पहुंचेगी यह पर पूर्ण श्रद्धा भाव से सभी शिव भक्तों द्वारा पूजन आरती कर गंगाजल शिवभक्तों में वितरित किया जावेगा जिससे क्षेत्र के श्रद्धालु श्रावण मास सहित अधिक मास में भगवान शंकर का माँ गंगा के जल से अभिषेक कर सके समिति से अनिल उपाध्याय ने बताया की गंगाजल का टेंकर हरिद्वार से लाया जायेगा कृष्णलाल भावसार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आगामी दिनों में गंगाजल यात्रा के निमंत्रण पत्र शहर के घर घर में पहुंचे ऐसी व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी कुबेर जोशी ने कहा की मै स्वयं पूर्ण जिम्मेदारी से आस-पास के गाँव में घर घर जाकर पीले चावल से आमंत्रित करूँगा जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु गंगाजल यात्रा में सम्मिलित हो कर धर्म लाभ ले सके समिति के श्री रवि नाईक ने कहा की गंगाजल यात्रा के लगभग 15 हज़ार निमंत्रण शहर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जायेंगे और सभी से इस धर्म यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया जायेगा ताकि गंगाजल अधिक से अधिक घरों में पहुँच सके इस अवसर पर तिरुपति बालाजी भक्त मंडल एवं रवि जोशी मित्र मंडल के सैकड़ो सदस्यों के साथ साथ शहर की मातृशक्ति भी उपस्थित थी जिन्होंने एक स्वर में उक्त आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Comments