बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1700 क्विंटल चने की 8 क्विंटल मक्के की 150 क्विंटल सोयाबीन की 370 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 27 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2473 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4625 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1958 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8401 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4855 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7301 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

Comments