निमाड़ की दो परियोजनाओं का करेंगे मुख्यमंत्री लोकार्पण, निमाड़ में सतपुड़ा की ऊंची चोटियों तक पहुचेंगा नर्मदा जल, लहलहायेगी फसलें

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को निमाड़ की दो माइक्रो सिंचाई परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे। इन दो परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही प्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक चलने वाले विकास पर्व कार्यक्रम का भी शुभारंभ होगा। 1173 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के 50 गांव तथा खरगोन जिले के 74 गांव सिंचित होंगे। वही 155.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी एवं पाटी तहसील के 23 गांव सिंचित होंगे।

नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना की संक्षिप्त जानकारी

नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 18720 रकबे में सिंचाई होगी तथा इस परियोजना में कुल 124 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें बड़वानी जिले के 50 ग्राम में तथा खरगोन जिले के 74 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाएगा। परियोजना के तहत बड़वानी जिले के ग्राम ब्राह्मणगांव, अजंदी, बड़सलाय, बोबलवाड़ी एवं रूई में तथा खरगोन जिले के ग्राम बड़ा एवं लेहकू में पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं तथा पाइप लाइन के माध्यम से किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु छोटे-छोटे स्टेशन बनाए गए हैं। 

बड़वानी जिले के यह ग्राम होंगे परियोजना से लाभान्वित

    1173 करोड़ की लागत से बनी नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी जिले के ग्राम अगलगांव, आंवली, बघाड़, बाजड़, बकवाडी, बालसमुद, भोरवाड़ा, भूलगांव, बोबलवाडी, चोथरिया, चितावल, देवला, देवनली, घटवा, घुसगांव, गोलपुरा, हलदड, इंद्रपुर, जाहूर, जुलवानिया, कड़वी, खापरखेड़ा, लिंगवा, लफनगांव, लहड़गांव, मातमुर, नागलवाड़ी बुजुर्ग, नागलवाड़ी खुर्द, नांदेड़, नीलकंठ, नीम सांगवी, निहाली, ओझर, पाडला, पानवा, रूई, सालीकलां, सालीटांडा, सांगवीठान, टाकली, टेमला, ठान, देवड़ा, घोलान्या, छोटा जुलवानिया, पीपरखेड़ा, बड़सलाई, झिरन्या, रूपखेड़ा, मदरानिया में सिंचाई हेतु पानी पहुंचेगा।

पाटी उद्वहन सिंचाई की संक्षिप्त जानकारी

 155.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना के तहत ग्राम बिजासन व घुंघसी में पम्प हाउस बनाये गये हैं। जिसमें बड़वानी एवं पाटी तहसील के 23 गांवों की 5940 हेक्टेयर कृषि भूमि नर्मदा जल से सिंचित होगी। साथ ही 5.37 मेगावाट विद्युत की खपत होगी। 

परियोजना से ये ग्राम होंगे लाभान्वित

 पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजना से बड़वानी तहसील के ग्राम मोरकट्टा, बिजासन, अमलाली, भवती, बबुलताड़, अवल्दा, भामटा, नैनपुरा, सिरसानी, पिछोड़ी तथा विकासखण्ड पाटी के ग्राम चिपियाखेड़ी, घुघसी, खाजपुर, पोसपुर, सेमली, बमनाली, लिंबी, बुदी, ओसाड़ा, पाटी, चंदनदेवी, मेघा, अंजराड़ा में सिंचाई हेतु पानी पहुंचेगा।

नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से खरगोन और सेगांव के 74 गांवो तक पहुचेंगा जल

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को निमाड़ के खरगोन और बड़वानी जिले को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए विकास पर्व का शुभारंभ करेंगे। 1173 करोड़ रुपये की लागत से बनी नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 74 गाँवों को लाभ होगा। इसमें खरगोन जनपद के 23 गांवो की 9121.95 हे. और सेगांव जनपद के 51 गाँवों की 9158.16 हे. भूमि सिंचित होगी। इसमें सेगांव जनपद के ग्राम अछलवाड़ी, बनिहार, भडवाली, भीकरखेड़ी, बिर्ला, बोरी, चंदावड़, चिचगढ़, चिचली, डालकी, दामखेड़ा, दसनावल, देवली, दोमवाड़ा, गंधावड़, गाठ्ल्याखेड़ी, गोलपुरा (सेगांव), गोलवाड़ी, ग्यासपुरा, हनुमंतिया, जामन्या, जलगांव, जमोठी, जोगवाड़ा, जोजलवाड़ी, कमोदवाड़ा, केली, केशवपुरा, खामखेड़ा, खोलगांव, कोलखेड़ा, लेहकू, महूगांव, पनाली, पनवाड़ा, पान्यादड़ (सेगांव), रसगांव, रेहगुन, सांघवी (सेगांव), सतावड़ (सेगांव), सलावड़ (तिरी), सीतापुरी, सेगांव, सांघवी, शरदपुरा, श्रीखंडी, तलकपुरा, तिरी तथा उपब्दी गांव परियोजना से सिंचित होगा। इसी प्रकार खरगोन जनपद के ग्राम अवली, बगवा, बनिहार (गोटिया), भमोरी बुजुर्ग, भमोरी खुर्द, डालका, दसनगांव, दौलतपीपरी, ढेहरी, गवला, गांवसन, घेगांवा, छेगांवा, कल्याणपुरा, लोनारा, नरसिंगपुर, पान्यादड, रायबिड़, रायपुरा, सांईखेड़ा, सल्या, शाहपुरा, ऊन बुजुर्ग परियोजना से सिंचित होंगे।

Comments