मणिपुर घटना को लेकर आदिवासी संगठन ने निकाली मौन रैली जताया विरोध

खरगोन शहर में मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है खरगोन शहर के आदिवासी संगठन ने मणिपुर में हुई घटना के विरोध में मोबाइल का फ्लैशलाइट चालू करके टंट्या मामा भील चौराहे से शहर के श्री कृष्ण टाकिंज चौराहे तक मौन रैली निकाली और अपना विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान आदिवासी संगठनों के द्वारा मणिपुर में चल रही हिंसा को बहाल करने की मांग की जा रही है लगातार खरगोन शहर में मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोश नजर आ रहे खरगोन में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments