आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने महिला पर एसिड से किया हमला


खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम सुरपाला में एसिड कांड सामने आ गया है। यहां एक महिला पर एसिड अटैक किया गया। एसिड फेंके जाने की वजह से महिला झुलस गई हैं। पीड़ित महिला कविता ने बताया कि वह चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थी लेकिन लाइट चले जाने के चलते घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान नरेंद्र ने उस पर एसिड अटैक किया। शुरू में उसे लगा कि उसने पानी छींटा है लेकिन धीरे-धीरे उसकी साड़ी और अन्य वस्त्र जल गए और उसे पीड़ा होने लगी। महिला ने शोर मचाया, जिस पर अपने पुत्र को उस पर पानी डालने के लिए कहा और उसने 5-6 बाल्टी पानी उस पर डाला। जिससे मेरे शरीर में जलन कम होने लगी। कुछ ही देर में हाथ और पीठ में जलने के घाव नजर आए जिसके बाद परिजनों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिला पर पुरानी रंजिश के चलते एसिड अटैक करने वाले आरोपी को आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है। भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) संजू चौहान ने बताया कि कविता यादव पर एसिड अटैक करने के आरोपी उसके पड़ोसी नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु आवेदन दिया जाएगा।
गोगावां थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच 2 वर्ष पहले गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय शिकायत भी की गई थी, लेकिन पंचायत में समझौता हो गया था।

Comments