साकेत नगर में की गई शिवलिंग की स्थापना
खरगोन। मांगरूल रोड पर साकेत नगर में सावन के पवित्र माह में दूसरे सोमवार से पहले विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग की स्थापना की गई । इस अवसर पर हर हर महादेव ओम नमो शिवाय के नारों से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। मंदिर में भगवान शिव ओर नंदी कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना पर साकेत नगर कालोनी के प्रवीण परसाई, गिरीश परसाई, अनूप शर्मा और प्रवीण जोशी ने शिवलिंग पर फूलमाला से अभिशेष ओर पूजन किया। मंत्रोपचार के साथ पूजा- अर्चना पंडित पंकज शर्मा ने किया। गिरीश परसाई ने बताया कि शिव भोलेनाथ सबके हितकारी हैं जहां शिव मंदिर स्थापित होता है वहां भगवान शिव वास करते हैं। यह भगवान शिव की अपनी कृपा अनुकंपा है। हम ओर आप सभी इसकी संतान है। शिव ही पूजा है और शिव ही मंदिर। सावन महीने में शिवलिंग की स्थापना होना बहुत सौभाग्य की बात है।
साकेत नगर कालोनी वासियों की उपस्थिति में शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा एवं पूजा अर्चना हुई। साकेत नगर शिव मंदिर समिति ओर कालोनी रहवासियों के सहयोग शिवलिंग स्थापना को मूर्त रूप दिया जा सका। शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा में उमराम सिंह वानखेड़े, पर प्रवीण वानखेड़े, प्रफुल्ल सोनी,जालम वर्मा, हरिराम गुर्जर, हितेंद्र सिंह चौहान, रुकुर सिंह मंडलोई पंकज सोलंकी, आनंदराम यादव , रतिन्दर सोंलकी, नरेन्द्र सोंलकी, मण्डलोई जी,विजय मण्डलोई, महेश भालसे ,मनीष मडाहर, कलाबाई परसाई, सुमित्रा बाई सोलंकी निर्मला बुआ, वर्मा आंटी, राधव ,सुमित, दिव्यराज शिवाय, कान्हा सहित कालोनीवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाआरती के बाद सभी को खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया ।
Comments
Post a Comment