जनसुनवाई; पीएम आवास सर्वेयर की कारस्तानी से पात्र का नाम छुटा, आउटसोर्स कर्मचारी को हटाने के निर्देश
उपचार के लिए पेंशन स्वीकृति के आवेदन पर 5 हजार रुपये के चेक साथ शाम तक पेंशन स्वीकृति के आदेश
जल निकासी के लिए तहसीलदार करें आदेश
पीएम आवास के सम्बंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी
नालें का रास्ता खुलवाए एसडीएम
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह के समक्ष जनसुनवाई में जैतापुर की डोडाबाई ने अपने पति नयनसिंघ के उपचार के लिए पेंशन स्वीकृति का आवेदन करते हुए गुहार लगाई की वो लकवाग्रस्त है। पेंशन की राशि से हर माह दवाई गोली का कुछ खर्च निकल जायेगा। भोजन के लिए तो वो घरों में कपड़े बर्तन का काम करके निकाल लेती है। कलेक्टर वर्मा ने पति के प्रति उपचार का भाव देखकर पहले तो मात्र 10 मिनट में 5 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही नगर पालिका सीएमओ को शाम तक लकवाग्रस्त पति नयनसिंघ की पेंशन स्वीकृति के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर वर्मा ने खरगोन शहर में पीएम आवास की कल्पना सोनी और संदीप गांगले की शिकायतों को लेकर नपा के आउटसोर्स कर्मचारी को जनसुनवाई में हाजिर होने के निर्देश दिए। इसके बाद पहले उन्होंने पात्र महिला कल्पना को पीएम आवास स्वीकृत करने में लापरवाही करने पर डांट लगाई। इसके बाद कलेक्टर ने कर्मचारी को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को पीएम आवास के मामले में हुई गड़बड़ी में शामिल व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही संदीप गांगले की शिकायत पर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय नालें को बंद करने पर एसडीएम को निर्देश
कलेक्टर ने जनसुनवाई में बालसमुद की गिरजाबाई के आवेदन पर एसडीएम कसरावद को निर्देश दिए कि शासकीय नाले को बंद कर दिया है। मोहल्ले के नागरिकों को समस्याएं हो रही है। तहसीलदार को भेज कर नाले के विवाद को सुलझाए। रास्ता खुलने के बाद उन्हें जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं।
खेत से पानी निकासी का तहसीलदार निराकरण कराएंगे
निमगुल के सुनील ने उनकी और उनकी माता के खेत में रोड की ऊंचाई अधिक हो जाने से खेत में पानी जमा होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तहसीलदार को तुरंत नेशनल हाइवे के माध्यम से पानी निकासी कराने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment