सीधी की घटना को लेकर आदिवासी काग्रेस ने सौपा ज्ञापन
खरगोन। सीधी जिले में आदिवासी युवक पर मुत्र विसर्जन की घटना से आदिवासी समाज आक्रोशित है भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर घोर अमानवीय कृत्य करते हुए युवक पर मुत्रविसर्जन किया गया जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नही है। उक्त बातें आदिवासी कांग्रेस के द्वारा इस घटना को लेकर सौपे गए ज्ञापन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. गोविन्द मुजल्दा ने कही। उन्होंने आगे कहा की प्रदेश में ऐसी घटनाये लगातार हो रही है, प्रदेश की भाजपा सरकार लीपापोती कर मामले को समाप्त कर देती है। इससे साफ प्रतीत होता है की भाजपा सरकार की सोच आदिवासी विरोधी है । इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान ने कहा की भाजपा के नेता और उनकी सरकार आदिवासी समाज के प्रति क्या भावना रखती है यह सीधी की घटना से स्पष्ट हो गया है। आदिवासी युवा नेता प्रतिक पंवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जो सरकार आदिवासी समाज की सुरक्षा नही कर सकती उनका संरक्षण नही कर सकती उसे राज करने का कोई अधिकार नही । ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी कांग्रेस इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुरे आदिवासी समाज से माफ़ी मांगे तथा तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे।
Comments
Post a Comment