अवैध हथियार से फायर कर बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप लूटने वाले बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन। जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के महेश्वर रोड़ स्थित ओम साई फिल एंड फ्लाय पेट्रोल पंप से फायर कर लूट करने वाले अज्ञात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना 30 जून को थाना बड़वाह क्षेत्र अंतर्गत शाम करीब 07.00 बजे ओम साई फिल एंड फ्लाय पेट्रोल पंप रतनपुर फाटा दो मोटर सायकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। फरियादी व उसके मालिक से नगदी कुल 50000/- रूपए की लूट कर ले गए थे जिसमे फरियादी जितेन्द्र को हाथ व पैर में चोट आई थी। फरियादी जितेन्द्र पिता विजयसिंह पटेल की रिपोर्ट पर से थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 307/23 धारा 394, 397 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विनोद दिक्षीत एवं थाना प्रभारी बडवाह जगदीश गोयल भी मोके पर पहुचे व घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया पेट्रोल पम्प मालिक एवं वहाँ मौजूद कर्मचारियो से चर्चा कर हर एक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना स्थल पर ही विशेष पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियो की धरपकड़ के लिये दिशा निर्देश दिये।
प्रकरण में घटना दिनांक से ही अलग अलग टीमो द्वारा घटना स्थल पर आरोपियो के पहुचने के संभावित रास्तों की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई। जिसमें घटना स्थल से धामनोद तक, घटना स्थल से ओंकारेश्वर तक साथ ही बुरहानपुर, खण्डवा तक सनावद से खरगोन तक, बडवाह से उदयनगर, बडवाह से इन्दौर तक, मण्डलेश्वर से जाम गेट महूँ तक की लगभग 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रीत की गई। टीमो द्वारा सीसीटीव्ही को बारिकी से देखा एवं आरोपियो के भागने के रास्तो का पता किया जिसमें आरोपी कई जगह सीसीटीव्ही फुटेज में नजर आये इसके साथ ही घटना में उपयोग की गई गाडी होण्डा लिवो के संबंध में जिला खरगोन, बडवानी, इन्दौर, धार, देवास, के सभी होण्डा शोरुम से जानकारी एकत्रीत की गई जिसमे लगभग 2000 मोटर साईकलो के संबंध में जानकारी मिली। जिनको बारिकी से छानबीन कर वाहन मालिको से पुछताछ कर वाहन के संबंध में पतारसी की गई। इसके अलावा लूट के पुराने आरोपियों से भी पूछताछ की गई। जाईल अधीक्षकों से संपर्क कर पेरोल पर बाहर आए बदमाशों की जानकारी ली गई।
सीसीटीव्ही फुटेज में आये मोटर साईकलो एवं आरोपियो के हुलिया के आधार पर पुलिस स्टॉफ एवं मुखबीरो को जानकारी देकर सक्रिय किया गया साथ ही सेंधवा, खण्डवा, बुरहानपुर, धार, नरसिंहगढ़ राजगढ़, इन्दौर तरफ टीमे रवाना की गई । जिसके परिणामस्वरुप दिनांक पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काटकूट फाटे के पास गोलु बेलदार के घर के आसपास साई पेट्रोल पम्प में लूट करने वाले कद काठी हुलिया के लोग दिख रहे है । जिनके साथ गोलू भी है जिनके पास हथियार रखे है और कोई घटना करने की फिराक में है सूचना पर तत्काल पुलिस टीमे अलग अलग दिशा से मुखबीर द्वारा बताये अनुसार गोलू बेलदार के घर के पास पहुचकर तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस टीम को देखकर तीनो इधर उधर भागने लगे किंतु पुलिस द्वारा सभी तरफ से रास्तों को कवर कर रखा था जिससे आरोपियो को भागने का कोई मौका नही मिला। पकड़ मे आये संदिग्धों से पुछताछ करने पर अपना नाम (1). गोलू पिता हुकुमसिंह बेलदार उम्र 23 साल निवासी काटकूट फाटा बड़वाह (2). रोहित पिता प्रकाश वर्मा जाति कहार उम्र 23 साल निवासी म.न. 122 वार्ड नं. 51 शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर (3). सोनु कदम पिता कमल कदम जाति चमार उम्र 25 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर का बताया ।
वारदात का उद्देश्य एवं तरीका
पकड़ मे आये आरोपियों से पूछताछ करने पर तीनो आरोपियो द्वारा पृथक-पृथक बताया कि पैसो की जरुरत होने पर इनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें आरोपी रोहित ने बताया कि मुझको 40000/- रुपये की सख्त जरुरत थी आरोपी सोनू कदम ने बताया कि वह कार पेंटर का काम करता है पर काम धंधा ठीक से नहीं चलना एवं लडकी के ईलाज और घरेलु खर्चे के लिये रुपयो की सख्त आवश्यकता थी । गोलू बेलदार ने बताया कि उसने अपने भाई की शादी की थी जिसमें उसको उधारी के पैसे चुकाने थे। जिसके कारण पैसो की आवश्यकता थी एवं इनके चौथे साथी कान्हा निवासी मुसाखेडी शिवनगर को भी पेसौ की जरुरत थी इसीलिये जब घटना के करीब 5-6 दिन पूर्व ये सभी इन्दौर में मिले तब इन्होने किसी पेट्रोल पम्प को लुटने का प्लान बनाया । फिर इन्होने पेट्रोल पम्प देखाना शुरु किया इन्दौर में लोकल निवासी होने के कारण पकडे जाने के डर से इंदौर के आसपास घटना नही करने का निश्चय किया। गोलु बडवाह का ही निवासी है परन्तु यह तिल्लोर में अपने ससुराल में भाई शादी के बाद से रहने लग गया है इसलिये इसे बडवाह के सारे रास्तो की जानकारी होने से बडवाह में आउटर में महेश्वर रोड पर तीन पेट्रोल पम्प देखे जिसमें दो मे कम भीड होने के अंदाजा लगाया कि इसमें पैसे नही मिलेगे रतनपुर फाटे पर पेट्रोल पम्प पर ज्यादा भीडभाड थी उसे लुटने का प्लान बनाया फिर दिनांक 30.06.23 को घटना को अंजाम दिया ओर महेश्वर रोड अस्तरिया फाटा, बेलम, नाया, खोडी, बलवाडा, ग्वालु काटकुट, औखला, नाचनबौर तरफ से इन्दौर भाग गये रास्ते में मोटर साईकल से गिर जाने से आरोपी कान्हा का दाहिना पैर बुरी तरह से फेक्चर हो गया है जिसके ईलाज में लूट के पैसे खर्च कर दिये। आरोपियो के कब्जे से घटना में उपयोग की गई मोटर साईकल एवं पीस्टल बरामद कर ली गई है। आरोपियो से अन्य अपराधों में संलिप्ता के संबंध में गहन पूछताछ जारी है साथ ही पीस्टल के स्त्रोत के संबंध में छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. गोलू पिता हुकुमसिंह बेलदार उम्र 23 साल निवासी काटकूट फाटा बड़वाह
2. रोहित पिता प्रकाश वर्मा जाति कहार उम्र 23 साल निवासी म. न. 122 वार्ड नं. 51 शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर
3. सोनु कदम पिता कमल कदम जाति चमार उम्र 25 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह विनोद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरी. जगदीश गोयल, थाना प्रभारी भगवानपुरा आनंद कलादगी (आईपीएस) थाना प्रभारी सनावद निरी. निर्मल कुमार श्रीवास, थाना प्रभारी कसरावद एमआर रोमड़े, थाना प्रभारी करही उनि दीपक यादव, थाना प्रभारी महेश्वर पंकज तिवारी, थाना प्रभारी भीकनगाँव सौरभ बाथम ,उनि सुदर्शन कुमार (सायबर सेल), उनि मिथुन चौहान, उनि सुनील जामले, उनि पूजा, उनि मोहर बघेल, सउनि योगेश शिंदे,सउनि रोहित धनेरा, प्रआर. 836 कपिल, प्रआर 504 संदीप, आर 993 रिपुसूदन, आर. 1037 सूर्या, आर. 471 विनोद कुमार यादव, आर. 998 राहुल, आर. 159 विनोद जाटव, आर 651 शलेन्द्र सोलंकी, आर. 1054 प्रकाश, आर. 153 महिपाल, आर. 339 सेराज, आर. अमित पाल, आर निखिल , सायबर सेल से प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोगरे, आर 693 सचिन चोंधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 947 सोनू, का सराहनीय कार्य रहा।
Comments
Post a Comment