पेट्रोल पंप पर अवैध हथियार से लूटने की तैयारी करने वाली गैंग का पुलिस ने किया का पर्दाफाश

खरगोन। जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह जी के मार्गदर्शन में थाना चैनपुर की डकैती की योजना बनाने वाली गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 4जुलाई को थाना चैनपुर पर मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खरगोन - पाल हाईवे दामखेडा पेट्रोल पम्प के पीछे कुछ लोग इकट्ठे होकर बैठे है जो पेट्रोल पम्प पर डकैती करने की योजना बनाने की बाते कर रहै है सूचना विश्वनिय होने से चैनपुर पुलिस फोर्स द्वारा पंचानो को साथ लेकर ग्राम दामखेड़ा पेट्रोल पम्प के पीछे दबीश दी गई। जिसमे (1) अवतार पिता राजकुमार शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 25 साल निवासी पुरानी अदालत के पास ग्राम गौहरगंज हाल जानकी नगर महावीर कालोनी अब्दुला गंज जिला रायसेन (2) राकेश उर्फ राधे पिता प्रेमनारायण श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 04 वार्ड नंबर 11 अर्जुन नगर अब्दुला गंज जिला रायसेन (3) देव पिता रघुवीर ठाकुर जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी मकान न. 14 वार्ड 13 वारना कालोनी बाड़ी जिला रायसेन (4) योगेन्द्रसिंह उर्फ बंटी पिता दादू ठाकुर जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी क्वार्टर नंबर सी-01 वार्ड नंबर 14 वारना कालोनी बाड़ी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया व तलाशी लेने पर पिस्टल, चाकू जैसे हथियारों सहित घटना में प्रयुक्त सिट्रोन कम्पनी की कार को मौके पर जप्त किया गया। एक आरोपी गुरूदयाल सिकलीकर अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया। जिसके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

 जप्तशुदा मश्रुका का विवरण

1.कुल 02 नग अवैध पिस्टल

2. दो चाकू 

3. एक कार सिट्रोन कम्पनी की स्लेटी कलर की 

4. पांच मोबाईल फोन 

इस प्रकार कुल जप्त मश्रुके की कीमत करीबन 06.5 लाख रूपये है ।

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगांव संजू चौहान एवं थाना प्रभारी चैनपुर पुष्पकरण मुवेल, सउनि शेख शकील, सउनि अशोक पटेल, पीआर.आर. 679 राकेश मोरे, आर. 649 शंशाक, आर. 710 नानसिंग, आर. 255 आनंद, आर. 1014 राहुल, आर. ड्राइवर 163 अनिल एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा है।

Comments