श्री महामृत्युंजय धाम पर प्रातः गौ माता के दूध से अभिषेक, रात्रि महाआरती में खीर का महाभोग
प्रतिमाह गौ ग्रास भंडारा भी होगा
खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में दिनाक 23 जुलाई रविवार को श्री कैलाश पर शिववास की शुभ पंचमी पर श्री महामृत्युंजय महादेव जी का ब्रह्म मूहर्त में गौ माता के दूध से महाभिषेक और रात्रि महाआरती में दूध के खीर महाभोग लगाकर खीर और श्रीफल की प्रसादी वितरीत की जावेगी।
मंदिर समिति के व्यवस्थापक अनिल सोलंकी ने बताया कि 23 जुलाई रविवार को अधिक श्रावण शुक्ल की पंचमी के शुभ दिवस पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद जयंती होने से श्री महामृत्युंज महादेवजी का ब्रह्म मुहूर्त में पंडित श्री गणेश दवे के आचार्यत्व में गौ माता के दूध से महाअभिषेक एवम रात्रि को महाआरती कर खीर का महाभोग लगाकर खीर और श्रीफल की महा प्रसादी वितरीत की जावेगी।
मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार श्री महामृत्युंजय धाम पर प्राप्त खाद्यान्न (गेंहू) से प्रति माह श्री महामृत्युंजय गौ शाला में गौ ग्रास भंडारे का आयोजन किया जावेगा एवम मंदिर में भक्तो द्वारा चढ़ाए गए श्रीफल प्रति मंगलवार और शनिवार बधाकर (फोड़कर) भक्तो को प्रसाद के रूप में वितरित किए जावेगे।
मंदिर समिति के कार्यकारी राजू सोनी ने श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति के अनुरूप वेश भूषाधारण कर ही मंदिर में प्रवेश करने का अनुरोध किया है।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment