सभी बीईओ और बीआरसी को नोटिस होंगे जारी; शिक्षा का स्तर और स्कूलों में व्यवस्थाओं के लिए कसावट जरूरी-कलेक्टर

सिरवेल की प्रशासकीय स्वीकृति और नवग्रह कॉरिडोर की टीएस जारी, निर्माण एजेंसी को शीघ्र टेंडर करने के दिए निर्देश.

मेडिकल कॉलेज को भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई तेज

19 उप लोक सेवा केंद्र शीघ्र होंगे प्रारम्भ

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक में शिक्षा के स्तर और स्कूलों में व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षा से जुड़े विभाग को बड़ी नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी बीईओ, बीआरसी और सीएससी को लगातार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। इनके बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। शिक्षक न सिर्फ स्कूल समय पर पहुँचे बल्कि उनके पढ़ाने का स्तर भी उत्कृष्ठ होना चाहिए। विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़ना चाहिए। ऐसी कसावट करो कि शिक्षक स्कूल समय पर पहुँचने लगे और एक सिस्टम विकसित हो जाये। ढर्रा सुधारने का सबसे उपयुक्त समय है और विभागीय अमला अभी भी चुस्त नही हुआ। जो शिक्षक समय पर स्कूल नही पहुँचते है उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करें। डीईओ , डीपीसी और एसीटीडब्ल्यू हर दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा,अपर कलेक्टर जेएस बघेल, सभी एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ उपस्थित रहें।

आगे की कार्यवाही की तैयारी करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 14 दिसम्बर को की गई घोषणा को मूर्त रूप देने की दिशा में संबधित विभागों को निर्देशित किया है। सिरवेल महादेव मंदिर जीर्णाेद्धार और नवग्रह मंदिर कॉरिडोर निर्माण कार्य के सम्बंध में कलेक्टर वर्मा ने कहा कि ये दोनों ही कार्य अतिमहत्वपूर्ण श्रेणी के है। इसमें किसी तरह की देरी न हो शासन स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। सिरवेल महादेव मंदिर के कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो गई है। साथ ही नवग्रह मंदिर के लिए तकनीकी स्वीकृति भी जारी हुई है। अब इन दोनों कार्याे को प्राथमिकता से प्रारम्भ कराना है। सम्बंधित विभाग खनिज और धर्मस्व विभाग इसके पीछे लग जाये। टेंडर तत्काल लगाने की तैयारी के निर्देश दिए है।

मेडिकल कॉलेज भूमि आवंटन

मेडिकल कॉलेज के सम्बंध में सीएमएचओ ड़ॉ. सिसोदिया से कहा कि इसके सम्बन्ध जो भी कार्य किया जाना है। कागजी कार्यवाही पूरी करें, भूमि आवंटन शीघ्र होने वाला है। इस कार्य को भी शासन स्तर से निगरानी की का रही है। मेडिकल कॉलेज के लिए 35 एकड़ भूमि का आवंटन शीघ्र होने की तैयारी में है।

बाढ़ अतिव्रष्टि पर ध्यान रखें और सर्वे फटाफट करवाये

कलेक्टर वर्मा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि बाढ़ की स्थितियों पर नजर रखें साथ ही किसानों के खेतों में पानी घुसने की जानकारियां मिली है। किसी तरह की लापरवाही नही की जाए। इसको प्राथमिकता देते हुए सर्वे का कार्य किया जाए।

जनसुनवाई के आवेदनों पर कलेक्टर हुए सख्त

जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों के सम्बंध में कलेक्टर वर्मा ने सभी विभागों से कहा कि अगर किसी आवेदन पर कार्यवाही की जा सकती है तो जरूर करें। अगर नियम मुताबिक नही हो सकता है तो आवेदक को बता दे ताकि बार-बार जनसुनवाई में आकर परेशान न हो। इसके लिए प्रत्येक विभाग से जानकारी मांगी गई है। एक निर्धारित प्रारूप में जनसुनवाई के आवेदनों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए है।

उप लोक सेवा केंद्रों का सेटअप तैयार करें

ऐसे 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाली पंचायते जहां अभी लोक सेवा केंद्र नही है। वहां उप लोक सेवा केंद्र खोले जाने है। इसके लिए सेटअप तैयार करने के निर्देश दिए है। जिले में ऐसे 19 उप लोक सेवा केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे।

इन बिंदुओं पर भी दिए निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने टीएल बैठक में हितग्राही मुल्क योजनाओ में हितग्राहियों के खातों में राशि डालने सम्बन्ध में निर्देश दिए है। सीएम मॉनिटरिंग के पत्रों की समीक्षा समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें, आदि के विषयों में जानकारी ली गई।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone


Comments