पैसों के लालच में दलाल के साथ मिलकर नाबालिक को बेचा

भगवानपुरा। जिले के तहसील भगवानपुरा के ग्राम पंचायत देवाड़ा के हमीरपुरा निवासी....फला ने उसकी लड़की को गैर आदिवासी समाज में पैसों के लालच में दलाल के साथ मिलकर नाबालिक को बेच दिया गया लड़की की उम्र लगभग 14 वर्ष समग्र के अनुसार बताई जा रही है है जिसकी सूचना  प्राप्त होने पर भील समाज संगठन एवं राष्ट्रीय जयस के लोग बड़ी तादाद मे सर्व आदिवासी संगठनों के पदाधिकारीयों को इकट्ठा होकर भगवानपुरा थाने पर ज्ञापन देकर गैर आदिवासी जो की आदिवासी लड़की को कम उम्र मे ले गया उस पर पाक्सो एक्ट के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की इस बिच तेनसिंह जी मेहता जिलाध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्त्ता रेवलसिंह वकील,आकाश खरत राष्ट्रीय जयस ब्लॉक अध्यक्ष भगवानपुरा,कालूसिंह जिला उपाध्यक्ष,रायला बिलोरे भील समाज ब्लॉक अध्यक्ष नारायण महाराज भील समाज प्रदेश सचिव, कैलाश सरपंच,हुनिया,मनोहर अलावे अगाशीया,ज्ञानसिंह सरपंच भगवानपुरा, शोभाराम, बिहारी रुमजिया,हीरालाल,आदि एवं समाज के पदाधिकारी एकत्रित हुवे और कार्यवाही की मांग की ताकि आगे चलकर कोई भी गैर आदिवासी, आदिवासी लड़की के पिता को बहला-फुसलाकर पैसो का लालच देकर भगाने की कोशिश नहीं करेगा

Comments