पांच अवैध हथियारों के साथ एक सिकलीगर गिरफ्तार
आरोपी से 02 अवैध देशी पिस्टल सहित 03 देशी कट्टे बरामद
खरगोन/गोगावां। जिले के थाना गोगांवा के द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही कि गई है । 17 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध पिस्टल एवं देशी कट्टे की सप्लाई होने वाली है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि प्रवीण आर्य के निर्देशन में पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा व उसके कब्जे से 02 पिस्टल व 03 देशी 12 बोर के कट्टे किमती रुपये 1,00000/-रुपये का मीला उक्त आरोपी से पुछताछ में अवैध पिस्टल ग्राम ओझर थाना नागलवाडी से स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बताया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया जाकर पुछताछ की जा रही है व आगे की पूछताछ करने हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
(1) देवेन्द्रसिंह पिता गुरमितसिघ पटवा जाति सिकलीकर उम्र 29 वर्ष निवासी ओझर थाना थाना नागलवाडी जिला बडवानी
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतृत्व में उनि कर्णसिंह डाबर खान, सउनि अमजद खान, प्राआर 668 दिनेश मंडलोई प्र.आर.762 मशकुर खान, प्र.आर. 418 भोला प्रसाद मंडल, आर 277 सपकाले आर. 17अखिलेश मुकेश, आर. 1046 फारुख खान, आर. 907 रावेन्द्र एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment