सोमवार को निकलेगी पत्रकारों की ऐतिहासिक कावड़ यात्रा
जगह जगह होगा स्वागत
खरगोन के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ शहर के पत्रकारों के द्वारा 24 जुलाई 2023 सोमवार को खरगोन शहर के प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से अति प्राचीन श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । कावड़ यात्रा प्रातः 10 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा , एमजी रोड़,श्री कृष्ण टॉकीज तिराहा , राधावल्लभ मार्केट ,आरती टॉकीज डायवर्शन रोड, बावड़ी बस स्टैंड,कसरावद रोड़ होते हुए श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी जहां पर भगवान मेंलडेरेश्वर का अभिषेक कर यात्रा का समापन होगा । कावड़ यात्रा का खरगोन के व्यापारियों के द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत रखा गया है।
कावड़ यात्रा का यहाँ होगा स्वागत
1 - झंडा चौक -नीबू सेठ
2- सराफा - सराफा व्यापारी वल्लभ महाजन
3- गोल्ड बिल्डिंग - सकल हिन्दू सामज, प्रवीण सराफ,
4- पोस्ट आफिस - सिख समाज
5-पोस्ट आफिस -मानसी कलेक्शन
6- एम जी रोड़ पुलिस थाने के सामने राजेन्द्र राठौड़
7- तहसील कार्यलय के बाहर कल्याण अग्रवाल / जिग्नेश पेटल
8- तहसील कार्यालय के बाहर - सतीश कूपा जी की दुकान पर
9- नगर पालिका परिषद
10- छटी माता मंदिर -विपिन गौर
11 - जवाहर मार्ग - व्यापारी संघ।
12- जवाहर मार्ग - नार्मदीय ब्राह्मण समाज
13- नंदनी फ़ोटो स्टूडियो - तेज कुमार बर्वे ( पत्रकार )
14- राधा वल्लभ - गोवर्धन महाजन
15- राधा वल्लभ - इंजी नितिन मालवीय
16- राधा वल्लभ - त्रिलोक डंडीर
17- आरती टाकीज - अमृता नमकीन
18- बावड़ी - करनी सेना
19-बावड़ी -विधायक रवि जोशी
20-बावड़ी -रियाजुद्दीन शेख
21-कुंदा नदी पुल पास - अमीर शेख
22- कलेक्टर कार्यलय - गोविंद राठौर
23- नितिन पाटीदार मित्र मंडल
24- सुखपुरी - मनोज वर्मा
25-पोस्ट आफिस चौराहे पर रवि वर्मा ( भाजपा )
26 पेन्शनर एसोसिएशन खरगोन की ओर राधा वल्लभ में पर स्वागत ओर स्वल्पाहार।
27 विशाल वर्मा मित्र मंडल की ओर से टेमला फाटे पर स्वागत।
28 पुलिस थाने के सामने सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज खरगोन द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा।
Comments
Post a Comment