बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा
खरगोन। नगर के ज्योति नगर स्थित शिवालय में बजरंगदल द्वारा त्रिशूल दीक्षा का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा द्वारा शस्त्र का महत्त्व बताते हुए युवाओ को दीक्षा देकर संकल्प दिलाया की जब भी राष्ट्र और सनातन को हमारी आवश्यकता पड़ेगी हम सदैव राष्ट्र हित के लिये तैयार रहे, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा गणवेश का महत्त्व बताते हुए युवाओ से आव्हान किया गया की समय समय पर शस्त्रों का पूजन अवश्य करे सनातन संस्कार ना भूले, जिला अखाड़ा प्रमुख रजत करोसिया द्वारा विहीप का परिचय दिया गया, कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राजू सोनी द्वारा किया गया, आभार सौरभ जी धामन्डे द्वारा व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में जिला सह संयोजक अमित जी अवस्थी, जिला समरसता प्रमुख मुकेश जी यादव, नगर संयोजक रोहित जी भावसार, तरुण जी चौहान, कमलेश जी पाटिल , आशीष जी पंडित, नितिन जी मालवीय, रणजीत जी डंडीर,दीपांशु जी पाल, सौरभ जी नीमा अनेको बजरंगी उपस्थित थे । उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Comments
Post a Comment