श्री महामृत्युंजय धाम में पारथेश्वर पूजन

खरगोन। श्रावण मास की शिवरात्रि में आज दिनाक 15 जुलाई 2023 शनि प्रदोष के शुभावसर पर गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजय धाम पर पारथेश्वर पूजन अनुष्ठान पंडित पंकज शर्मा के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री पार्थिव शिवलिंग के निर्माण हेतु शुभ चौघड़िया में विधि विधान से पूजन कर मिट्टी का संग्रह किया जा चुका है। और शनिवार दोपहर को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण प्रारंभ होगा सायकाल गौधुली बेला में पार्थिव शिवलिंग का महाभिषेक और रात्रि को महाआरती कर नर्मदा माई में विसर्जन किया जावेगा।

श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर समिति एवम मातृशक्ति संगठन ने श्रद्धालुओं से पुण्यार्जन का अनुरोध किया है ।

Comments