श्रीमहामृत्युंजयजी का प्राकृतिक साधनों से नयनाभीराम श्रंगार
श्रावण माह के प्रथम सोमवार मावे के लड्डू का महाभोग
खरगोन। शिव आराधना का पुनीत पावन श्रावण माह के प्रथम सोमवार को श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में बाबा भोले नाथ का आकर्षक, सुंदर, मनमोहक, नयनाभिराम श्रंगार प्राकृतिक साधनों से किया एवम महाआरती के साथ मावे के लड्डू का महाभोग लगा कर महा प्रसादी बाटी गई।
मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके निमित्त ब्रह्ममुहूर्त में महाअभिषेक और रात्री में महाआरती अलग अलग मनोरथी के मनोरथ से संपन्न होती है। मंदिर परिसर में आकर्षक चकाचौंध विद्युत सज्जा की गई है। प्रतिदिन दोपहर को मातृशक्ति मंडल द्वारा भजन किए जा रहे हे। एवम रात्रि की महाआरती श्रीविघ्नहर्ता भजन मंडली द्वारा अपने साजो सामान से कर्ण प्रिय भजनों के साथ संपन्न कराई जा रही है।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के शुभ दिन निर्मल श्रृंगार मंडल द्वारा प्राकृतिक साधनों से बाबा का श्रृंगार किया गया एवम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक गौरव जोशी ने अपना जन्मोत्सव सादगी पूर्ण मनाते हुए मावे के लड्डू के महाभोग की महाप्रसादी वितरित की इस अवसर मनोरथी अनिल सोलंकी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment