बारिश के चलते दूसरे दिन नर्सिंग स्टाफ ने नहीं किया काम सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पढ़ा पाठ: VIDEO

लोक जागृति समाचार 

खरगोन। जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से जिला अस्पताल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुईं हैं। दूसरे दिन मंगलवार को भारी बारिश के बीच नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल जारी रही। दूसरे दिन सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए नर्सिंग स्टाफ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।


नर्सिंग स्टाफ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहा है। खरगोन जिला अस्पताल के 150 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर जिससे जिला अस्पताल में बिगड़ीं स्वास्थ्य सेवाएं जिले में नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं। ऐसे में अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। 
        नर्सिंग स्टाफ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 

नर्सिंग स्टाफ अपनी बात रखते हुए 

Comments