जिनिंग में घुसकर 8 लाख की लुट करने वाली चड्डी-बनियान गैंग के 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक गुजरात मे आरोपियों के ठिकानों के आस-पास भेष बदलकर की गई थी रैकी
आरोपियों से 02 चार पहिया वाहन सहित 03 मोटरसाईकल एवं 50600/- रुपये नगदी पुलिस द्वारा जप्त
खरगोन। शहर के थाना कोतवाली खरगोन द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग मे चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता।घटना 30-31 मई रात को थाना कोतवाली खरगोन क्षेत्र अंतर्गत सोनम कॉटन जिनिंग बिस्टान रोड खरगोन मे रात 1:30 से 03:00 बजे के मध्य 07-08 अज्ञात चड्डी-बनियान पहने बदमाशों द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग के कर्मचारियों को डंडे का भय दिखाकर एवं पत्थर फेक कर दूर भगाया एवं जिनिंग के मुख्य कार्यालय का ताला तोड़कर वहाँ रखी नगदी को चुराकर भाग गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली खरगोन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/23 धारा 382,459,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बी.एल. मंडलोई भी मोके पर पहुचे व घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। जिनिंग के सभी सीसीटीव्ही फुटेज को चेक कर जिनिंग मालिक एवं वहाँ मौजूद सभी कर्मचारियो से चर्चा कर हर एक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना स्थल पर करही थाना प्रभारी दीपक यादव, थाना प्रभारी गोगावां प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. आईपीएस आनंद कलादगी, थाना प्रभारी मेनगाँव दिनेश कुशवाह के अलावा जिला फोरेंसिक टीम से सुनील मकवाना, फिंगर एक्सपर्ट उनि महेश गहलोद, डॉग स्क्वाड सहित जिला साइबर सेल की टीम उपस्थित हुई। पुलिस कप्तान द्वारा मौके पर ही पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियो की धरपकड़ के लिये दिशा निर्देश दिये ।
प्रकरण में घटना दिनांक से ही अलग अलग टीमो द्वारा घटना स्थल पर आरोपियो के पहुचने के संभावित रास्तों की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई । जिसमें खरगोन शहर मे प्रवेश करने वाले सभी मार्गों के अलावा जिले के आस-पास के सभी टोल नाको के सीसीटीव्ही फुटेजो को एकत्रित कर लगभग 500 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेजो को बारीकी के देखा गया । इसके अलावा लूट एवं चोरी के पुराने हिस्ट्रीशीटर लगभग 200 से अधिक आरोपियों से भी पूछताछ की गई। जेल अधीक्षकों से संपर्क कर पेरोल पर बाहर आए बदमाशों की जानकारी ली गई। गठित पुलिस टीम द्वारा अपने अपने स्तर पर विभिन्न मुखबिरों को भी घटना से सम्बंधित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया । लगातार 02 महीने तक गठित पुलिस टीम द्वारा हर पहलू पर तफतीश की गई ।
इसी प्रकार के चड्डी बनियान गिरोह द्वारा विगत वर्ष उज्जैन जिले मे भी घटना की गई थी । उज्जैन मे गिरफ्तार आरोपी मूलतः गुजरात के दाहोद जिले के निवासी थे। चड्डी बनियान गिरोह द्वारा देश के विभिन्न जिलों मे भी इस प्रकार की घटनाए की गई थी जिनके सीसीटीव्ही फूटेजों को खरगोन की घटना के सीसीटीव्ही फूटेजों से मिलाया गया व आरोपी दाहोद जिले के होने की संभावना को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम लगातार दाहोद जिले के आसपास छद्म भेष मे मुखबिरों से जानकारिया एकत्रित करती रही ।
जिसके परिणामस्वरूप दाहोद के एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की खरगोन मे हुई घटना के सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रहे आरोपी खजूरिया फलिया जिला दाहोद गुजरात के रहने वाले है जिनके द्वारा कॉटन जिनिंग को टारगेट किया जाता है व अपनी पहचान छुपाने के लिए रात्री मे चड्डी-बनियान धारण कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है । उक्त गैंग को लाने व वापस ले जाने वाला ड्राइवर विजय बिलवाल निवासी ग्राम बरझर तहसील भबरा जिला अलीराजपुर का रहने वाला है जिसे पूरी गैंग की जानकारी है ।
मुखबिर द्वारा मे मिले सुराग के आधार पर खरगोन कोतवाली से रवाना अन्य गठीत विशेष पुलिस टीम द्वारा ड्राइवर विजय बिलवाल के गाँव तथा गुजरात मे काम करने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार 07 दिनों तक भेष बदलकर तथा अपनी पहचान को छुपाते हुए रेकी की गई ।
जिसके परिणामस्वरूप गुजरात पुलिस की मदद से संदेही ड्राइवर विजय बिलवाल को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा खरगोन सोनम कॉटन जिनिंग की घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो पहले घटना के संबंध मे कोई जानकारी नहीं होना बताता रहा । किन्तु पुलिस द्वारा ड्राइवर विजय से मनोवैज्ञानिक एवं सख्ती से पूछताछ की गई तो वह रोने लगा व घटना को अंजाम देने वाले चड्डी बनियान गिरोह के सभी सदस्यों की जानकारी दी गई ।
आरोपी ड्राइवर विजय बिलवाल पिता छत्रा बिलवाल निवासी ग्राम बरझर तहसील भबरा जिला अलीराजपुर ने बताया की हमारी गैंग का लीडर विजय पिता दीपा पलाश निवासी ग्राम खजूरिया दाहोद का रहने वाला है उसी के द्वारा घटना के लिए गैंग के अन्य सदस्य धर्मेश उर्फ धर्मा भाभोर, सुनिल उर्फ सुनीय बारिया, मुन्ना उर्फ देवला, विलेश पलाश, राहुल पलाश एवं नरेश भाभोर को साथ लेकर खरगोन जिनिंग के अलावा अन्य जिले की घटनाओ को अंजाम दिया है ।
ड्राइवर आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लोकल गुजरात पुलिस की मदद से चड्डी बनियान गैंग के सभी सदस्यों के यहाँ दबिश दी गई तो घटना मे शामिल आरोपी विलेश पलाश, नरेश भाभोर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के ठिकानों से 01 महिंद्रा बोलेरो, 01 आई-20 कार, 03 स्पोर्ट्स रैसिंग मोटर साईकल सहित कुल 50600/- रुपये की नगदी जप्त की गई । घटना के फरार अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिये भरसक प्रयास किए जा रहे है ।
वारदात का उद्देश्य एवं तरीका
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पुलिस पूछताछ मे बताया की चड्डी बनियान गैंग का लीडर विजय पलाश सबसे पहले गुजरात राज्य के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों मे कार एवं मोटर साइकिल से घूम-घूम कर रैकी करता है। बड़ी बड़ी मिल, जिनिंग, सुने मकान आदि जहा पर ज्यादा माल होने की संभावना होती है। उस जगह को टारगेट कर गैंग के बाकी सदस्यों को एकट्ठा करता है व घटना करने की योजना बनाकर साथ ले जाता है। गाँव से निकले से पहले वह मोबाईल फोन पर गूगल मेप की मदद से चिन्हित जगह तक ले जाता है रात होने का इंतेजार करते है फिर कपड़े उतार कर चड्डी बनियान धारण कर शरीर पर तेल लगाया जाता है जिससे की घटना के दौरान अगर पकड़ मे आए तो तेल की फिसलन के कारण वापस छूट कर भाग जाए। चड्डी बनियान मे घटना को अंजाम देने से यह फायदा होता है की कोई पहचान नहीं पाता व इस प्रकार के हुलिये से मौके पर मौजूद लोग डरते भी है। घटना करने के बाद गैंग के लीडर के बताए अनुसार सभी वहा से भाग जाते है व चोरी करने पर मिले रुपयो मे से सभी को अपना अपना हिस्सा मिल जाता है। घटना करने के बाद गैंग के लीडर द्वारा अपने गाँव मे सभी को एक बड़ी पार्टी दी जाती है जिसमे मांस -मदिरा को परोसा जाता है। गाँव मे यही प्रथा है जब कोई बड़ी घटना मे ज्यादा माल हाथ लगता है तो लीडर द्वारा सभी को बड़ी पार्टी दी जाती है। दाहोद के कई गांवों व फलियों मे इस प्रकार की गैंग चल रही है जो देश के अलग अलग राज्यों के जिलों मे इस प्रकार की घटनाए कर रहे है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. विलेश उर्फ मिलेश पिता सनिया पलाश जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम खजूरिया आमली थाना जैसावाड़ा जिला दाहोद गुजरात
2. नरेश पिता रतन भाभोर जाति पटेल उम्र 24 साल ग्राम कांकड़खिला थाना धानपुर जिला दाहोद गुजरात
3. विजय पिता छत्रा बिलवाल जाति भील उम्र 24 साल निवासी टोरनिया फालिया ग्राम बरझर थाना चंद्रशेखर आजाद नगर जिला अलीराजपुर मप्र
फरार आरोपी
1 विजय पिता दीपा पलाश निवासी ग्राम खजूरिया दाहोद
2 धर्मेश उर्फ धर्मा भाभोर
3 सुनिल उर्फ सुनीय बारिया
4 मुन्ना बारिया
5 राहुल पलाश
आरोपियों द्वारा स्वीकार की गई घटनाए
1. देवास
2. अंजड़ (बड़वानी)
3. सिंघाना(धार)
4. सेंधवा(बड़वानी)
5. खेतिया(बड़वानी)
6. चोपड़ा (जलगांव महाराष्ट्र)
7. बांसवाड़ा (राजस्थान)
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बीएल मंडलोई के नेतृत्व मे थाना प्रभारी भगवानपुरा आनंद कलादगी (आईपीएस), रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी गोंगवा उनि प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी मेनगाँव दिनेश कुशवाह, थाना प्रभारी करही उनि दीपक यादव, जिला वैज्ञानिक अधिकारी सुनील मकवाना, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट उनि महेश गहलोत, उनि सुदर्शन कुमार (सायबर सेल), उनि राजेन्द्र अवास्या, सूबेदार मुकेश हायरी, डीएसबी प्रभारी जींतेंद्र कवचे, उनि पप्पू मोर्य, उनि अमित पँवार, उनि राजेन्द्र सिरसाठ, उनि भोजराज परमार, उनि अजय दुबे, उनि पदम सिंह, उनि दीपक तलवारे, सउनि दिलीप ठाकरे,सउनि आशीष सोमवंशी, सउनि सुरेश सिंह चोहान, सउनि मुकाम सिंग डावर (सीसीटीव्ही), प्रआर. मोहन मेडा, प्रआर लोकेश वासकले, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर रवींद्र पटेल, प्रआर मनमोहन बघेल, प्रआर संदीप मोरे(एसडीओपी कार्य.), प्रआर हरिओम मीना, प्रआर रवींद्र चौहान (सीसीटीव्ही), प्रआर भजन सोलंकी, प्रआर श्रीकृष्ण मुजालदे, प्रआर चमार सिंह, प्रआर इंद्रपाल पँवार, प्रआर कोटवार डावर, प्रआर धर्मेन्द्र राजावत, प्रआर सियारम, आर रवींद्र जाधव, आर संतोष शुक्ला, आर श्याम पँवार, आर रामसेवक गुर्जर, आर दीपक सिकरवार, आर मुकेश मंडलोई, आर राबी, आर मनोज ,आर नवीन, आर जामसिंह रावत, आर जैतराम, आर राहुल पाली, आर अजय सिरोही, आर राहुल पाटीदार, आर मंशाराम(एसडीओपी कार्य.), आर अमित पाल, आर सतीश शर्मा(सीसीटीव्ही), आर अजय यादव (सीसीटीव्ही), आर जयपाल (एसडीओपी कार्य.) आर ललित भवसार, आर रवि कनासे, आर सुशील, आर रमेश मंडलोई, आर तंवर सिंह, गुजरात पुलिस से एलसीबी प्रभारी मनोज डामोर, थाना प्रभारी जैसावाड़ा एनएम रामी, सउनि सिराज अबददुलाह, आर रामीज खान, आर मनोज कुमार, आर राहुल कुमार, सायबर सेल खरगोन से प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोगरे, आर 693 सचिन चोंधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 947 सोनू का सराहनीय कार्य रहा।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment