विराट कोहली ने 76वें शतक के साथ रचा इतिहास : विदेशी धरती पर फिर गरजा कोहली का बल्ला
त्रिनिदाद : विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए करियर का 76वां इंटरनेशनल शतक जड़ा. उन्होंने इसकी मदद से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
विराट कोहली करियर के 500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. वे सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए.
विराट कोहली के करियर का यह 76वां इंटरनेशनल शतक है और सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में 100 शतकों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं. फिर आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया तो आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 500 मुकाबलों के बाद 75 शतक लगाए थे लेकिन विराट कोहली ने 500वें मैच तक अपने 76 इंटरनेशनल शतक पूरे कर लिए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने यह बड़ी उपब्लिध हासिल की. पूर्व कप्तान कोहली का यह टेस्ट का 29वां शतक है. वे वनडे में 46 तो टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगा चुके हैं. टेस्ट की बात करें, तो नाबाद 254 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
उल्लेखनीय हैं कि कोहली ने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है, ब्रैडमैन ने भी अपने करियर में 29 शतक लगाए थे.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 180 गेंद पर शतक पूरा किया. 10 चौके लगाए. वे 121 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 438 रन बनाकर आउट हुई. जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. 2 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया को पारी से जीत मिली थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात करें, तो 34 साल के विराट कोहली ने 10 देशों के खिलाफ शतक ठोका है. काेहली ने सबसे अधिक 16 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 15 तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक जड़े हैं. मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के बाद कोहली शतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ 8-8, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7, बांग्लादेश के खिलाफ 6, पाकिस्तान के खिलाफ 2 जबकि अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक-एक शतक लगाया है. कोहली ने 76वां शतक लगाने में 559 पारियां खेलीं. वहीं सचिन तेंदुलकर 587 पारियों में 76 शतक तक पहुंचे थे. यह काेहली का 500वां इंटरनेशनल मैच है. वे 500वें मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 7 देशों के खिलाफ शतक लगाया है. टेस्ट में भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 8 शतक ठोके हैं. इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ 5-5 जबकि न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका व वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 2 शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया है.
विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो वे अब तक 111 मैच में 8676 रन बना चुके हैं. 29 शतक के अलावा 29 अर्धशतक भी लगाया है. वहीं 274 वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक के सहारे 12898 रन बनाए हैं. इसके अलावा 115 टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 37 अर्धशतक के दम पर 4008 रन अपने नाम किए हैं.
विराट कोहली के टेस्ट के 29 में से 15 शतक घर के बाहर हैं. यानी उन्होंने विदेशी धरती पर कमाल का खेल दिखाया है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक 6 शतक लगाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में 2-2 शतक ठोका है. एक शतक न्यूजीलैंड में भी जड़ा है. वहीं घर पर उन्होंने 14 शतक लगाए हैं. विदेशी धरती की बात करें, तो वे सिर्फ वेस्टइंडीज में ही दोहरा शतक लगा सके हैं।
#Lokjagrati #lokjagratisamachar
@lokjagratinews @lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment