गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संत सिंगाजी मंदिर में हुआ 43 यूनिट रक्तदान
लोक जागृति समाचार/महेश्वर। समीपस्थ ग्राम मोहना के संत सिंगाजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रक्त कोषालय के प्रभारी डॉ हेमेंद्र मुछाला एवं उनकी टीम द्वारा 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
ग्राम की एक युवती विधि कोठारी एवं 42 पुरुषों ने रक्तदान किया। रक्तदान स्थल का फीता काटकर शुभारंभ महेश्वर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधो द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत मोहना सरपंच शर्मिला चौहान द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संत सिंगाजी जी के चरण पादुका के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment